बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मराठी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे, जिसकी शूटिंग आज से शुरू हो गई है। यह अक्षय कुमार की पहली मराठी फिल्म है, जिसका नाम ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ है। अभिनेता ने एक खास पोस्ट साझा करके फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी और फिर कुछ देर बाद एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज के लुक में नजर आ रहे हैं।
Akshay Kumar: छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आए अक्षय, शुरू हुई अभिनेता की पहली मराठी फिल्म की शूटिंग
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी। अभिनेता ने छत्रपति शिवाजी महाराज की एक फोटो शेयर की, जिसमें अक्षय कुमार की झलक साफ दिखाई दे रही हैं। अभिनेता ने लिखा, 'आज मराठी फिल्म वेडात मराठे वीर दौड़ले सात की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है। मैं उनके जीवन से प्रेरण लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूजा प्रयास करूंगा। आशीर्वाद बनाए रखिएगा।'
Manish Malhotra Birthday Bash: करीना का सिंपल अंदाज तो गौरी का बोल्ड लुक, मनीष की पार्टी में सितारों का मेला
View this post on Instagram
वहीं, फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी देने के बाद अक्षय कुमार ने एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आ रहे हैं और सामने की ओर चल रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'जय भवानी जय शिवाजी।' महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को वसीम कुरैशी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Deepika Padukone: फीफा वर्ल्ड कप में देश की शान बढ़ाएंगी दीपिका, स्टेडियम में ट्रॉफी से हटाएंगी पर्दा
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जय दूधाने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकन, विराट मडके, हार्दिक दोशी, सत्या, नवाब खान और प्रवीण तारणे शामिल हैं। यह फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को चार भाषाओं मराठी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा।
Brahmastra Part One: ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ का ओटीटी पर भी धमाका, बनी साल में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म