हिंदी सिनेमा में जब भी बेहतरीन और लाजवाब कॉमेडी फिल्मों की चर्चा होती है तो उसमें 'अंदाज अपना अपना' का जिक्र जरूर होता है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसके संवाद आज भी लोगों की जुबान पर हैं। 4 नबंवर 1994 को रिलीज हुई इस फिल्म 26 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर हम आपको दिखाते फिल्म की स्टारकास्ट जो जिसमें अब काफी बदलाव आ गया है।
'अंदाज अपना अपना' की रिलीज को हुए 26 साल, तस्वीरों में देखिए आमिर-सलमान सहित कितनी बदल गई स्टारकास्ट
फिल्म अंदाज अपना अपना में सलमान खान ने प्रेम भोपाली का किरदार निभाया था। तब की तस्वीर देखकर आपको पता ही चल गया होगा कि सलमान उस वक्त पतले-दुबले थे। लेकिन आज की तस्वीर देखकर आपको पता ही चल गया होगा कि सलमान में कितना बदलाव आ चुका है। इस उम्र में भी वो युवा कलाकरों को फिटनेस में मात देते हैं।
आमिर खान- अमर मनोहर
आमिर खान ने अंदाज अपना अपना में अमर मनोहर का किरदार निभाया था। उनका वो किरदार आज भी लोगों को याद है। आमिर ने जिस तरह की एक्टिंग फिल्म में थी, उसकी आज भी तारीफ की जाती है। उस दौर में आमिर सबसे हैंडसम कलाकारों में से एक थे। आज आमिर 55 साल के हो गए हैं और अब उनमें काफी बदलाव आ गया है।
रवीना टंडन- रवीना
इस फिल्म में रवीना टंडन के किरदार का नाम रवीना ही था। साल 1994 में ही रवीना ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इसी साल उनकी पांच फिल्में हिट रही थीं, जिनमें अंदाज अपना अपना भी शामिल थी। तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि रवीना आज भी किस तरह से अपना ख्याल रख रही हैं।
करिश्मा कपूर- करिश्मा
इस फिल्म में करिश्मा का नाम भी करिश्मा ही था। करिश्मा के लुक में भी पहले की अपेक्षा बहुत बदलाव आ गया है। अब वो फिल्मों में भी कम नजर आती हैं। वह ज्यादातर समय अपने बच्चों के साथ बिताती हैं।