बॉलीवुड अभिनेता अंगद बेदी ने फिल्म 'पिंक' में अपने बेहतरीन अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था। शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता ने एक नेगेटिव भूमिका निभाई थी। ये फिल्म न सिर्फ अंगद के करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई बल्कि यह उनके दिवंगत पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी संग खराब रिश्ते को भी सुधारने में सफल रही। अंगद ने खुलासा किया कि उन्होंने टीनएज में अपने बाल कटा लिए थे, जिससे उनके पिता उनसे 20 साल तक नाराज रहे थे। हालांकि, 'पिंक' ने पिता-बेटे के खराब रिश्ते को सुधारने में अहम भूमिका में निभाई।
Angad Bedi: अंगद बेदी ने 20 साल तक झेली थी पिता की नाराजगी, 'पिंक' की रिलीज पर सुधरे रिश्ते
एक पॉडकास्ट पर साइरस ब्रोचा के साथ बातचीत के दौरान, अंगद बेदी को याद आया कि उनके पिता काम के लिए उनके बाल कटवाने के बाद आहत और परेशान थे। जब अभिनेता ने पहली बार बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया, तो उनसे कहा गया था कि उनके लंबे बाल वहां काम नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अपने बाल काटने का निर्णय पूरी तरह से पेशेवर था और इससे उन्हें 'पिंक' की रिलीज के बाद फायदा हुआ था।
अभिनेता ने याद करते हुए कहा, 'क्या करता मैं? मैंने सोचा कि अगर मुझे इसमें पूरी ताकत से लगना है, तो मैं वही करूंगा जो करना होगा। इससे मेरे पिता 20 साल तक परेशान थे। हालांकि, पिंक की रिलीज के बाद उनकी नाराजगी खत्म हो गई।' अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने 19 साल की उम्र में अपने बाल कटवाए थे और 'पिंक' तब रिलीज हुई थी जब वह 33 साल के थे।
Pavan Malhotra: राष्ट्रीय पुरस्कार जीत ‘फौजा’ अभिनेता ने साझा किए अपने अनुभव, पुरस्कार को बताया पीठ पर थपथपी
उन्होंने दावा किया कि उस दौरान उनके पिता ने उनसे बात नहीं की थी। वहीं, 'पिंक' की रिलीज के बाद, अंगद के पिता ने उन्हें गले लगाया और सलाह दी कि वे अपनी फिल्में सावधानी से चुनें। अपने लिए सही रास्ता चुनने के लिए उन्हें अपने गौरवान्वित पिता से भी आशीर्वाद मिला। अंगद ने आगे कहा कि कई लोगों ने उन्हें फिर से बाल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है और वह ऐसा करेंगे।
Imtiaz Ali: आखिर शाहिद कपूर क्यों बन गए थे इम्तियाज अली के मार्गदर्शक? निर्देशक ने कर दिया खुलासा
अंगद बेदी 'टाइगर जिंदा है', 'डियर जिंदगी' और 'गुंजन सक्सेना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। काम के मोर्चे पर, अभिनेता के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 'हाय पप्पा', 'घूमर' और 'लस्ट स्टोरीज 2' जैसी फिल्मों से तारीफें बटोरी थीं।