अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शमशेरा' और 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर मीडिया की सुर्खियों में हैं। रणबीर फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन में इस वक्त जोर-शोर से जुटे हुए हैं। हाल ही में रणबीर ने एक मीडिया बातचीत के दौरान कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनसे जब फेवरेट को-स्टार का नाम पूछा गया तो रणबीर ने बिना देर किए अनुष्का शर्मा का नाम ले लिया।
Ranbir Kapoor: रणबीर ने बताई अनुष्का से लड़ाई की वजह, बोले-'हम दोनों का गुस्सा...'
बताई झगड़े की वजह
बता दें कि बातचीत के दौरान रणबीर से उनके पसंदीदा को-स्टार के बारे में पूछा गया। इस पर रणबीर कपूर ने सबसे पहले सौरभ शुक्ला का नाम लिया, जिनके साथ रणबीर ने फिल्म 'बर्फी' और 'जग्गा जासूस' में काम किया है। वह आगामी फिल्म 'शमशेरा' में भी नजर आएंगे। इसके बाद रणबीर ने कहा कि अगर फेवरेट लीडिंग लेडी की बात की जाए तो वह अनुष्का शर्मा हैं। रणबीर ने कहा, 'हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम एक-दूसरे पर खूब गुस्सा होते हैं। खूब झगड़ा करते हैं। हम दोनों में अच्छी क्रिएटिव एनर्जी है।' बता दें कि रणबीर और अनुष्का ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल', 'बॉम्बे वेलवेट' और 'संजू' में साथ काम किया है।
इस दिन रिलीज होगी 'शमशेरा'
रणबीर की फिल्म 'शमशेरा' की बात करें तो यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में रणबीर एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में वह संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ स्क्रीन साझा करते दिखाई देंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे, जो 09 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। इसमें आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी नजर आएंगे।
चार साल बाद पर्दे पर वापसी
बता दें कि रणबीर कपूर अपनी इन आगामी फिल्मों के जरिए चार साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इससे पहले वह वर्ष 2018 में संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में नजर आए थे। ब्रेक के बाद रणबीर को देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं। देखना दिलचस्प होगा कि रणबीर फैंस पर क्या जादू चलाते हैं!