{"_id":"5fa3a9e28ebc3e9bdf462782","slug":"bhojpuri-singer-pawan-singh-curious-case-bihar-elections-2020-manoj-tiwari-gathers-crowd","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बिहार के चुनाव मैदान में इस बार नहीं दिखे पवन सिंह, मनोज तिवारी की रैलियों में जुटी सबसे ज्यादा भीड़","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
बिहार के चुनाव मैदान में इस बार नहीं दिखे पवन सिंह, मनोज तिवारी की रैलियों में जुटी सबसे ज्यादा भीड़
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: अपूर्वा राय
Updated Thu, 05 Nov 2020 01:10 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
मनोज तिवारी
- फोटो : Twitter- @ManojTiwariMP
Link Copied
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार भोजपुरी सिनेमा के कथित सुपरस्टार पवन सिंह के नाम की हलचल न दिखाई देना मुंबई की भोजपुर फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पटना में तीन साल पहले बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता, गायक पवन सिंह से बीजेपी ने इस बार पूरे चुनाव में दूरी बनाए रखी। हालांकि, तमाम दूसरे फिल्मी सितारे मसलन मनोज तिवारी, रवि किशन, अमीषा पटेल और अक्षरा सिंह ने इन चुनावों में खूब प्रचार किया।
Trending Videos
2 of 5
Pawan Singh
- फोटो : Twitter
इस बार के विधानसभा चुनाव में सबसे रोचक किस्सा अभिनेता, गायक पवन सिंह का ही है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इस बात को लेकर लोग एक दूसरे से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर बीजेपी ने पवन सिंह को मैदान में क्यों नहीं उतारा। पवन सिंह को बीजेपी में शामिल किए जाने के समय पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पवन सिंह को भविष्य की उम्मीद बताया था। पवन सिंह के समर्थकों को उम्मीद थी कि उन्हें विधानसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट जरूर मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
पवन सिंह
- फोटो : फाइल फोटो
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरूआत करते हुए बीजेपी में शामिल होते वक्त पवन सिंह ने हालांकि कहा था कि वह बीजेपी में एक साधारण कार्यकर्ता की हैसियत से शामिल हो रहे हैं। उनका यह वक्तव्य तब बहुत लोकप्रिय हुआ था कि, “अगर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जी मुझसे झाड़ू लेकर फर्श साफ करने को भी कहेंगे तो मैं वह भी करूंगा।” लेकिन पार्टी के बदले समीकरणों और पार्टी की कमान जे पी नड्डा के हाथ में आने के बाद से पवन सिंह हाशिये पर चले गए। यहां तक कि पार्टी ने उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची से भी हटा दिया।
4 of 5
मनोज तिवारी
- फोटो : Twitter- @ManojTiwariMP
मनोज तिवारी और रवि किशन ने बीजेपी की तरफ से इस बार भी बिहार चुनाव में खूब पसीना बहाया। मनोज तिवारी की रैलियों में भीड़ भी खूब जुटी। लेकिन, पवन सिंह कहीं नजर नहीं आए। इस बारे में भोजपुरी सिनेमा की नब्ज पर पकड़ रखने वाले एक प्रचारक के मुताबिक पवन सिंह को पार्टी ने जानबूझकर इस बार फोकस में नहीं रखा। इसकी वजह पवन सिंह को भी पता है और भोजपुरी जनता को भी।
विज्ञापन
5 of 5
मनोज तिवारी
- फोटो : Twitter- @ManojTiwariMP
उधर, भोजपुरी सुपरस्टार कहलाने वाली अक्षरा सिंह ने इस चुनाव में भी अपना दमखम दिखाया और जनता के बीच जाकर लोगों से वोट भी मांगे। अक्षरा ने चुनाव प्रचार किया जनतांत्रिक विकास पार्टी के लिए। अमीषा पटेल बिहार पहुंची थीं चिराग पासवान की पार्टी लोकतांत्रिक जनता पार्टी के लिए। इधर मुंबई में भी भोजपुरी सितारों सुदीप पांडे और दीपा पांडे ने एनसीपी में शामिल होकर चुनावी सरगर्मी बनाए रखी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।