कार्तिक आर्यन इन दिनों आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होने जा रही है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री विद्या बालन मंजुलिका के रूप में फिल्म की तीसरी कड़ी में लौट रही हैं।
Bhool Bhulaiyaa 3: 'भूल भुलैया 3' में आ रही है मंजुलिका! कार्तिक के साथ जमेगी विद्या बालन की जोड़ी?
वर्ष 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन मंजुलिका के रोल में नजर आई थीं। लेकिन, इसकी दूसरी कड़ी में अक्षय कुमार को कार्तिक ने रिप्लेस कर दिया। वहीं, विद्या बालन भी नजर नहीं आईं। 'भूल भुलैया 2' में तब्बू और कियारा आडवाणी ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। अब जब चर्चित फ्रेंजाइजी की तीसरी फिल्म आ रही है तो चर्चा है कि विद्या बालन इसमें लौट रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' को मनोरंजक बनाने में निर्माता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पहली फिल्म के बाद अब तीसरी फिल्म में विद्या मंजुलिका के रूप में लौट रही हैं। विद्या बालन को इस किरदार का प्रस्ताव दिया गया और वे इसे निभाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हालांकि, फिल्म में लीड हीरोइन के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
'मैगपाई' के हिंदी वर्जन 'कन खजूरा' की स्टारकास्ट का खुलासा, मोहित रैना सहित ये सितारे आएंगे नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान नजर आ सकती हैं। हालांकि, फिल्म की टीम तमाम नामों पर विचार कर रही है और अभी कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि फरवरी तक फिल्म की लीड अदाकारा के नाम पर भी मुहर लग जाएगी।
Manoj Bajpayee: बुद्ध के अंतिम दिनों के रहस्य अब होंगे उजागर, नीरज पांडे और मनोज बाजपेयी की हैट्रिक
अक्षय कुमार अभिनीत 'भूल भुलैया' (2007) दर्शकों के बीच खूब पसंद की गई। इसके बाद कार्तिक आर्यन अभिनीत 'भूल भुलैया 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया। रुह बाबा के रूप में कार्तिक खूब छाए। अब देखना दिलचस्प होगा की तीसरे पार्ट में दर्शकों को क्या खास मिलता है। ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर दस्तक देगी।
'मैगपाई' के हिंदी वर्जन 'कन खजूरा' की स्टारकास्ट का खुलासा, मोहित रैना सहित ये सितारे आएंगे नजर