बिग बॉस का सीजन 14 हर सीजन की तरह इस बार भी काफी चर्चाओं में है। बिग बॉस का हर सीजन बीते सीजन से बिल्कुल अलग रहता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ है, बिग बॉस के बीते सीजन में भी इतनी वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं हुई जितनी इस बार हो रही हैं। कविता कौशिक, नैना सिंह के बाद अब एक और नई एंट्री बिग बॉस के घर में होने जा रही है। घर के ये नए सदस्य हैं जैस्मिन भसीन के दोस्त और टेलीविजन अभिनेता अली गोनी।
Bigg Boss में हुई अली गोनी की एंट्री, जैस्मिन से बोले- 'हम दोनों ही दुनिया हैं'
अली गोनी के बिग बॉस में एंट्री लेने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। ऐसे में अब शो के नए प्रोमो में अली को एंट्री करते हुए भी दिखाया गया है। शो में अली गोनी को देखकर जैस्मिन भी आश्चर्यचकित रह गईं। अली की अचानक एंट्री से जैस्मिल काफी इमोशनल नजर आईं।
हाल ही में कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक नया प्रोमो साझा किया गया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि शो के बुधवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। प्रोमो में अली गोनी की बिग बॉस हाउस में एंट्री दिखाई गई है। अली गोनी को देख जैस्मिन की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। जैस्मिन अली को देख खुश होने के साथ साथ इमोशनल भी हो जाती हैं।
प्रोमो में अली जैस्मिन से पूछते हैं कि 'तुम क्यों रोई थीं?' जवाब में जैस्मिन कहती हैं, 'ये दुनिया मेरे लिए नहीं है'। फिर अली कहते हैं, 'बाहर भी तो हम दोनों ही दुनिया हैं। इस दुनिया में हमारे बीच में कोई नहीं आ पाया और ना ही आ पाएगा।' अली के आने पर अपनी खुशी जताते हुए जैस्मिन कहती हैं, 'अब तो सब माइंडब्लोइंग होगा।'
View this post on Instagram
A post shared by Colors TV (@colorstv) on
बता दें कि अली के घर में आने से शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखा जाएगा। शो के बाकी कंटेस्टेंट्स की प्रतिक्रिया अब तक देखने को नहीं मिली है। लेकिन जल्द ही वो भी देखने को मिलेगी। बात करें जैस्मिन और अली की तो दोनों के रिलेशनशिप में होने की इन दिनों चर्चाएं हैं। हालांकि दोनों अब तक इसे नकारते हुए एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते रहे हैं। खैर अब तो बिग बॉस हाउस में ही देखने को मिलेगा कि ये दोस्ती है या दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा है।
पढ़ें: बर्थडे पर मिलिंद सोमन ने साझा कर दी न्यूड तस्वीर, फिटनेस देख उड़ गए सबके होश