बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी व अभिनेत्री अथिया शेट्टी आज (05 नवंबर) अपना जन्मदिन मना रही हैं। अथिया को 28वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ही कई बॉलीवुड सितारे भी विश कर रहे हैं। वहीं सुनील शेट्टी ने भी अपनी बेटी को जन्मदिन पर काफी प्यारे अंदाज में बधाई दी है।
सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया को किया बर्थडे विश, लिखा- 'जहां से मेरी जिंदगी शुरू होती है और...'
सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया की एक मोनोक्रोम (ब्लैक एंड व्हाइट) तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा की। इस तस्वीर के साथ ही सुनील ने बेटी के लिए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है। जहां उन्होंने अपनी बेटी को खुद के लिए एक प्यारा सा गिफ्ट बताया है।
सुनील शेट्टी ने लिखा, 'टिया... जहां से मेरी जिंदगी शुरू होती है और प्यार कभी खत्म नहीं होता... मेरी प्यारी बेबी को जन्मदिन की शुभकमानाएं। मैं लाइफ का हर दिन आभार जताता कि मुझे तुम जैसा गिफ्ट मिला।" सुनील शेट्टी ने इसके साथ ही एक दिल वाला इमोजी भी साझा किया है।
View this post on Instagram
A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on
बता दें कि जन्मदिन के अलावा भी कई बार सुनील शेट्टी बेटी व अपने परिवार के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। वहीं अथिया भी अक्सर पिता सुनील शेट्टी व परिवार के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं। लेकिन जन्मदिन पर साझा की गई तस्वीर और प्यारा कैप्शन इसको खास बना देते हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on
गौरतलब है कि अथिया ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था, वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान थे। फिल्म में अथिया के साथ सूरज पंचोली थे। फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। बता दें कि अथिया का नाम पिछले कुछ वक्त से क्रिकेटर के एल राहुल के साथ भी जोड़ा जा रहा है।
पढ़ें: एमएक्स प्लेयर को करणी सेना ने भेजा नोटिस, ‘आश्रम’ सीरीज को लेकर बिगड़ता जा रहा माहौल