अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' से बदलकर ‘लक्ष्मी’ कराने के बाद करणी सेना का ध्यान अब एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'आश्रम' पर है। करणी सेना ने इस सीरीज को हिन्दू संस्कृति को धूमिल करने का प्रयास बताया है और ये भी कहा कि ये सीरीज नई पीढ़ी के सामने आश्रमों का गलत उदाहरण पेश कर रही है। इस बीच इस सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा के गुरुवार को तय मीडिया इंटरव्यूज कैंसिल हो गए हैं।
एमएक्स प्लेयर को करणी सेना ने भेजा नोटिस, ‘आश्रम’ सीरीज को लेकर बिगड़ता जा रहा माहौल
करणी सेना ने प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' के लिए आक्रामक रुख दिखना शुरू कर दिया है। सीरीज की आने वाली कड़ियां 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' के नाम से रिलीज होने वाली हैं और इसका ट्रेलर देखने के बाद महाराष्ट्र में करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुरजीत सिंह ने इस सीरीज के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेज दिया है।
नोटिस में कहा गया है कि 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' का ट्रेलर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। इसके साथ ही हिंदू धर्म की नकारात्मक छवि आने वाली पीढ़ियों के सामने पेश कर रहा है। सीरीज में मौजूद किरदार किसी व्यक्ति विशेष पर आधारित नहीं है इसलिए यह पूरी सीरीज हिंदुओं की प्राचीन परंपराओं, रीति रिवाजों, हिंदू संस्कृति और आश्रम की व्यवस्थाओं को गलत ढंग से पेश कर रही है। इससे लोगों के दिमाग में इन सभी प्रथाओं की गलत छवि भी व्याप्त हो रही है।
नोटिस में लिखा है कि 'आश्रम' सीरीज के पहले सीजन में भी कुछ और विवादास्पद चीजें दिखाई गई थी और वही चीजें इसके दूसरे भाग में भी जारी हैं। इसलिए, इसके ट्रेलर को तुरंत हटाया जाए और पूरी वेब सीरीज की रिलीज को भी तुरंत रोका जाए। करणी सेना के इस कानूनी नोटिस के बदले अभी तक 'आश्रम' सीरीज के निर्माताओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सीरीज के मीडिया इंटरव्यूज लगातार आगे पीछे हो रहे हैं। गुरुवार को प्रकाश झा कुछ चुनिंदा पत्रकारों से इस सीरीज को लेकर बातें करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर ये इंटरव्यूज कैंसिल कर दिए गए।
गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का भी करणी सेना ने ही खुलकर विरोध किया था। करणी सेना ने धमकी दी थी कि अगर फिल्म का शीर्षक नहीं बदला गया तो वह इसे रिलीज नहीं होने देंगे। इसके बाद निर्माताओं को फिल्म के शीर्षक को 'लक्ष्मी बॉम्ब' से बदलकर 'लक्ष्मी' रखना पड़ा। मामला फिल्म का होने के कारण तब इस मामले में सेंसर बोर्ड ने भी हस्तक्षेप किया था। वहीं जी5 को भी दक्षिण भारत के एक तथाकथित स्वामी पर बनी सीरीज का ट्रेलर अपने प्लेटफॉर्म से हटाना पड़ा था क्योंकि उसमें भी एक साधुवेष धारी व्यक्ति को व्यभिचार में लिप्त दिखाया गया था।
पढ़ें: VIDEO: जब शाहरुख खान ने पूछे थे ऐश्वर्या राय से ढेर सारे सवाल, अभिनेत्री ने ऐसे दिए थे जवाब