स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ एक बार फिर से जबर्दस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में इमरान हाशमी को विलेन के रूप में देखने के लिए भी दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं। हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर में उनकी झलक देखने को मिली, जिसके बाद दर्शकों की उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है। इमरान कई फिल्मों में लीड हीरो के रूप में नजर आ चुके हैं, लेकिन अब वह इस फिल्म से विलेन के तौर अपनी खास पहचान बनाने में जुटे हुए हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत बतौर हीरो की थी, लेकिन बाद में उन्होंने विलेन बनने से परहेज नहीं किया।
Bollywood Heroes: बॉलीवुड के इन हीरो को विलेन बनने से नहीं है परहेज, दमदार अदाकारी से जीत रहे लोगों का दिल
जॉन अब्राहम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं। लीड एक्टर के रूप में वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हीरो के तौर पर बहुत सी फिल्मों में दिखने वाले जॉन को निगेटिव रोल से कोई परेशानी नहीं होती। जब भी उन्हें दमदार कहानी मिलती है, वह इस तरह के रोल को जरूर स्वीकार करते हैं। इस साल रिलीज हुई फिल्म पठान में भी वह नकारात्मक भूमिका में दिखे थे।
फिल्म रॉकी से अपनी शुरुआत करने वाले संजय दत्त कई रोमांटिक फिल्मों में लीड एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। एक्शन के अलावा वह कॉमेडी से भी लोगों का दिल जीत चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद अभिनेता अब नकारात्मक भूमिकाओं में ही ज्यादातर नजर आते हैं। केजीएफ चैप्टर 2 में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में से एक हैं। अपने एक्शन और डांस के लिए मशहूर टाइगर करियर के शुरुआती दौर में प्रयोग करने से पीछे नहीं हटते हैं। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म वॉर में निगेटिव रोल प्ले किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग काफी पसंद की गई थी।
इस लिस्ट में बॉबी देओल का नाम भी शामिल है। बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत रोमांटिक हीरो के तौर पर फिल्म बरसात से की थी। इस फिल्म के बाद वह कई एक्शन फिल्मों में नजर आए, लेकिन एक समय ऐसा आया जब उनके पास काम की कमी हो गई। हालांकि, अब उनका बुरा दौर गुजर चुका है। निगेटिव रोल से अब उन्हें बिल्कुल भी परहेज नहीं है। वह जल्द ही एनिमल में खूंखार किरदार में नजर आने वाले हैं।
Valladolid International Film Week: उषा जाधव ने फिर बढ़ाया भारतीय सिनेमा का सम्मान, बोलीं, वसुधैव कुटुम्बकम्