अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का दर्शकों के बीच डंका बज रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस में यह फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। 9 सितंबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 25 दिन हो गए हैं, जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने 264.99 करोड़ के आसपास का कुल कलेक्शन रहा है। वहीं, दुनिया भर में भी यह मल्टी स्टारर फिल्म धमाल मचा रही है। इसी बीच, अयान मुखर्जी का एक पोस्ट सामने आया है, जिससे पता चला है कि इस फिल्म ने अपनी कुल लागत निकाल ली है।
Brahmastra Box Office: ब्रह्मास्त्र ने दुनिया भर में गाड़े झंडे, बजट से ज्यादा हुई कमाई, हैरान कर देंगे आंकडे़
फिल्म ने निकाला अपना बजट
अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' को 410 करोड़ के बजट के साथ तैयार किया था, जिसमें फिल्म के प्रमोशन की लागत तक शामिल थी लेकिन अब इस फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर डाली है। दुनिया भर में 'ब्रह्मास्त्र' की कुल कमाई 425 करोड़ रुपये हो गई है और यह जानकारी किसी रिपोर्ट की तरह से नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने दी है। अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रणबीर कपूर अपने 'अग्नि अस्त्र' में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है, '25 दिन बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 425 करोड़ रुपये।' इस कमाई के साथ 'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़ें:- PS1 Worldwide Box Office Report: हिंदी में पस्त मगर साउथ में बजा डंका, दुनियाभर में यूं छाई ऐश्वर्या की पीएस1
View this post on Instagram
वीकएंड पर कमाई में आया उछाल
बीते कुछ दिनों से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन वीकएंड पर इस फिल्म को छुट्टी का फायदा मिला है। शुक्रवार को इस फिल्म ने लाख में कमाई की थी लेकिन अपने चौथे शनिवार (23 वां दिन) को फिल्म काे कलेक्शन में उछाल आया। 23 वें दिन फिल्म की कमाई 1.25 करोड़ रही। वहीं, चौथे रविवार को इस फिल्म ने 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके साथ ही वीकएंड तक फिल्म ने सभी भाषाओं में 265.89 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।
यह भी पढ़ें:- Box Office Report: मंडे टेस्ट विक्रम वेधा फेल, पीएस-1 की कमाई में गिरावट, क्या कांतारा ने मार ली बाजी?
| वीकएंड | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
| पहले वीकएंड | 124.49 करोड़ रुपये |
| दूसरे वीकएंड | 42.03 करोड़ रुपये |
| तीसरे वीकएंड | 23.23 करोड़ रुपये |
| चौथे वीकएंड | 3.47 करोड़ रुपये |