सब्सक्राइब करें

Dream Girl 2: ‘ड्रीम गर्ल 2’ बनी आयुष्मान की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म, बाकी फिल्मों का ऐसा रहा हाल

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 26 Aug 2023 12:44 PM IST
विज्ञापन
Dream Girl 2 Day 1 Box Office Collection Gadar 2 Day 15 OMG Day 15 Jailer Day 16 Ayushmann Khurrana
ड्रीम गर्ल 2 - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

दुलकर सलमान के प्रशंसकों के लिए निराशा लेकर आया शुक्रवार का दिन आयुष्मान खुराना के प्रशंसकों के लिए संतोष का दिन रहा। दुलकर की गैंगस्टर फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ तमाम प्रचार प्रसार के बाद भी हिंदी में शुक्रवार को रिलीज नहीं हो पाई। वहीं, फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ अपनी पिछली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का रिकॉर्ड बेहतर करने में कामयाब रही। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन दहाई का आंकड़ा पार कर लिया है और ये उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ‘गदर 2’ के कलेक्शन में भी तीसरे शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ की सिनेमाघरों से विदाई की तैयारी हो गई है। उधर, रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की नेट कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

 

Trending Videos
Dream Girl 2 Day 1 Box Office Collection Gadar 2 Day 15 OMG Day 15 Jailer Day 16 Ayushmann Khurrana
ड्रीम गर्ल 2 - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

आयुष्मान के आंगन में आई बहार अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने उनके करियर में पहली बार दहाई के अंकों के साथ ओपनिंग की शुरूआत की थी। इस फिल्म ने पहले दिन 10.05 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इसके बाद रिलीज हुई फिल्म ‘बाला’ ने इसे बेहतर करते हुए 10.15 करोड़ की ओपनिंग ली। अब इस शुक्रवार को रिलीज हुई इसकी सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने पहले दिन के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 10.69 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म की निर्माण व प्रचार लागत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इस लिहाज से फिल्म की ओपनिंग अच्छी कही जा सकती है। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Dream Girl 2 Day 1 Box Office Collection Gadar 2 Day 15 OMG Day 15 Jailer Day 16 Ayushmann Khurrana
अकेली - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अकेली रह गई अकेली
फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ में आयुष्मान खुराना की हीरोइन रहीं नुसरत भरूचा की सोलो फिल्म ‘अकेली’ का पत्ता टिकट खिड़की पर पहले दिन ही साफ हो गया। फिल्म का कलेक्शन पहले दिन के शुरुआती रुझानों के मुताबिक सिर्फ 30 लाख रुपये ही होता दिख रहा है। नुसरत भरुचा की ये फिल्म इराक के मोसुल में आईएसआईएस आतंकवादियों के चंगुल में फंसी एक युवती के वहां से बच निकलकर वापस भारत पहुंचने की कहानी है।

 

Dream Girl 2 Day 1 Box Office Collection Gadar 2 Day 15 OMG Day 15 Jailer Day 16 Ayushmann Khurrana
‘गदर 2' - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अब जाकर सुस्त हुआ हथौड़ा
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का जादू इस शुक्रवार को वैसा नहीं चला जिसकी उम्मीद इसकी रफ्तार को देखते हुए की जा रही थी। रिलीज के पहले दो हफ्तों में शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म का कलेक्शन गुरुवार को पहली बार 10 करोड़ से नीचे आकर 8.40 करोड़ रुपये पर अटक गया था। शुक्रवार को इसमें बेहतरी की उम्मीद थी लेकिन शुरुआती रुझानो के मुताबिक ये फिल्म रिलीज के तीसरे शुक्रवार को सिर्फ छह करोड़ रुपये ही कमाती दिख रही है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 425.10 करोड़ रुपये हो गया है और तीसरे हफ्ते में अगर इस फिल्म का जादू उतरा तो ये फिल्म ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर पाने में विफल हो सकती है।

 

विज्ञापन
Dream Girl 2 Day 1 Box Office Collection Gadar 2 Day 15 OMG Day 15 Jailer Day 16 Ayushmann Khurrana
ओएमजी 2 - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
ओएमजी की विदाई की तैयारी
अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ की सिनेमाघरों से विदाई की तैयारी होती दिख रही है। रिलीज के पहले दो हफ्तों में 126.42 करोड़ रुपये कमा चुकी इस फिल्म का कलेक्शन तीसरे शुक्रवार को 1.25 करोड़ रुपये के आसपास ही पहुंचता दिख रहा है। फिल्म तीसरे हफ्ते में यदि प्रति दिन के कलेक्शन में एक करोड़ रुपये से नीचे जाती है तो फिर इसका बॉक्स ऑफिस पर और ज्यादा टिके रहना मुश्किल होगा। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की खूब तारीफें मिली हैं लेकिन सिर्फ वयस्कों के लिए का सेंसर सर्टिफिकेट मिले होने से देश के करोड़ों किशोर इसे सिनेमाघरों में देखने से वंचित रह गए।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed