बीते दिनों खबर आई कि अभिनेता शाहरुख खान नए साल में अपने फैंस को अपनी तीन फिल्मों की घोषणा करके तोहफा देंगे। बताया जा रहा है कि उन तीन फिल्मों में से शाहरुख खान निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज की एक फिल्म करने जा रहे हैं। विशाल भारद्वाज एक अलग तरह की सिनेमा के लिए जाने जाते हैं। और, शाहरुख खान पहली बार विशाल भारद्वाज की स्टाइल की फिल्मों का हिस्सा बनेंगे। लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब विशाल भारद्वाज के साथ शाहरुख खान के काम करने की चर्चा हो रही।
Shah Rukh Khan: तो इस साल बन ही जाएगी विशाल और शाहरुख की जोड़ी, जमाने से चली आ रही चर्चाओं को फिर मिले पंख



विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' से रिलीज से पहले इस बात की चर्चा थी कि शाहरुख खान का इस फिल्म में कैमियो होगा और आगे चल कर दोनों एक साथ कोई फिल्म कर सकते हैं, जिसमे शाहरुख खान की लीड भूमिका होगी। बताया जा रहा है कि 'जवान' की रिलीज के बाद विशाल भारद्वाज ने शाहरुख खान को फोन किया था और दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 'खुफिया' में किंग खान के कैमियो के बारे में भी एक बड़ा हिंट दिया। लेकिन इस फिल्म के रिलीज से पहले ही अमर उजाला ने स्पष्ट कर दिया था कि 'खुफिया' में शाहरुख खान का कैमियो नहीं है।
Ira Wedding: आमिर खान एक पिता के रूप में भी हैं परफेक्ट, आयरा की शादी की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया

फिल्म 'खुफिया' के बाद निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अभी तक किसी नई फिल्म की घोषणा नहीं की। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान, विशाल भारद्वाज ने शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा जताई। शाहरुख खान नए साल में अपनी तीन फिल्मों की घोषणा करने वाले हैं, जिसमे से एक फिल्म विशाल भारद्वाज की बताई जा रही है। यह पहली बार नहीं जब विशाल विशाल भारद्वाज के साथ शाहरुख खान के काम की चर्चा हो रही है। पिछले कई सालों से इस बात की चर्चा हो रही है कि शाहरुख खान निर्माता- निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ काम करने वाले है।
Manoj Bajpayee: 'जोरम' की कम कमाई देख निराश हो गए थे मनोज बाजपेयी, बोले- असली सिनेमा नहीं देखना चाहते लोग...

बताया जाता है की विशाल भारद्वाज पहले शाहरुख खान को लेकर चेतन भगत की किताब पर फिल्म '2 स्टेट्स' बनाने वाले थे। लेकिन यह फिल्म नहीं बन पाई और बाद में इसी फिल्म का निर्माण करण जौहर ने आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर को लेकर किया। विशाल भारद्वाज ने खुद एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह शाहरुख खान को लेकर '2 स्टेट्स' बनाने की योजना बना रहे थे, वह एक गैर-कॉलेज सेटिंग की तलाश में थे। लेकिन शाहरुख ने फिल्म को अलग तरीके से देखने की बात कही तो वह और शाहरुख आपसी सहमति से अलग हो गए।

इस फिल्म के बाद चर्चा रही कि विशाल भारद्वाज अपनी फिल्म 'रंगून' के बाद शाहरुख खान को लेकर एक फिल्म शुरू कर सकते हैं। लेकिन अभी तक कोई फिल्म शुरू नहीं हो पाई। शाहरुख खान और विशाल भारद्वाज के संबंध भी खट्टे-मीठे रहे हैं। विशाल भारद्वाज ने शाहरुख खान की पहले की रिलीज फिल्मों की आलोचना की थी, जिससे शाहरुख खान नाराज भी हुए। लेकिन अब उनके बीच संबंध ठीक है और विशाल भारद्वाज कई बार शाहरुख खान को लेकर फिल्म बनाने का इरादा जाहिर कर चुके हैं। शाहरुख खान नए साल में जिन तीन फिल्मों की घोषणा करने वाले हैं, उनमें से विशाल भारद्वाज की कोई एक फिल्म होगी या अभी विशाल भारद्वाज को शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा, इसका फैसला होना अभी बाकी है।
Fighter: फाइटर के नए गाने 'हीर आसमानी' का टीजर जारी, आसमान की रूहानियत का अहसास कराएंगे ऋतिक-दीपिका