{"_id":"65d0428db66937da9f012e98","slug":"esha-bharat-divorce-father-dharmendra-is-saddened-by-daughter-seperation-decision-advised-to-reconsider-2024-02-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Esha Bharat Divorce: ईशा देओल के तलाक के फैसले से दुखी हैं पिता धर्मेंद्र! दोबारा विचार की दी सलाह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Esha Bharat Divorce: ईशा देओल के तलाक के फैसले से दुखी हैं पिता धर्मेंद्र! दोबारा विचार की दी सलाह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sat, 17 Feb 2024 11:08 AM IST
सार
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपनी 12 साल की शादी खत्म कर दी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस अलगाव से अभिनेत्री के पिता धर्मेंद्र बेहद दुखी हैं।
पिछले हफ्ते, बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने भरत तख्तानी से अलगाव का एलान कर हर किसी को चौंका दिया। 12 साल की शादी और दो बच्चों के बाद, दोनों ने संयुक्त बयान के जरिए अलग होने की घोषणा की। पूर्व लव बर्ड्स ने साझा किया कि उन्होंने आपसी और सौहार्दपूर्ण तरीके से अपनी राहें अलग करने का फैसला किया है। हालांकि, सह-अभिभावक के रूप में उनकी बेटियों राध्या और मिराया का सर्वोत्तम हित उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रहेगा। इसी बीच खबर सामने आई है कि ईशा के पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बेटी के इस फैसले से दुखी हैं। हीमैन को उम्मीद है कि उनकी बेटी भरत से अलग होने पर दोबारा विचार करेंगी।
Trending Videos
2 of 5
धर्मेंद्र
- फोटो : सोशल मीडिया
एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, 'धरम पाजी अलगाव के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन चाहते हैं कि ईशा अपने फैसले पर दोबारा विचार करें। ईशा और भरत दोनों धर्मेंद्र का बहुत सम्मान करते हैं। भरत देओल परिवार के लिए बेटे की तरह हैं, जबकि ईशा पिता धर्मेंद्र की आंखों का तारा हैं और वह चाहते हैं कि वह हमेशा खुश रहें। हालांकि, इससे ईशा और भरत की बच्चियों पर भी प्रभाव पड़ेगा इसीलिए धरम पाजी चाहते हैं कि वे अपने फैसले पर दोबारा विचार करें।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
धर्मेंद्र
- फोटो : सोशल मीडिया
धर्मेंद्र इस बात से भी चिंतित हैं कि ईशा और भरत के अलग होने से उनकी पोती मिराया और राध्या पर क्या प्रभाव पड़ेगा। रिपोर्ट में लिखा है, 'ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। वे अपने दादा-दादी और नाना-नानी के बहुत करीब हैं। अलग होने से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और इसलिए धरमजी को लगता है कि अगर शादी बचाई जा सकती है तो उन्हें ऐसा करना चाहिए।'
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि हेमा मालिनी बेटी के इस फैसले में पूरी तरह से उनके साथ हैं। जानकारी के अनुसार, 'हेमा मालिनी अपनी बेटी को हर तरह से सपोर्ट कर रही हैं। वे किसी भी तरह बेटी के फैसले में दखल नहीं देंगी। हेमा मालिनी अपनी बेटी के तलाक के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही हैं। जाहिर है कि कि ये ईशा की जिंदगी है, इसलिए वे इस बारे में कुछ नहीं बोल रही हैं। लेकिन, हर तरह से वह अपनी बेटी के साथ हैं।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा और भरत ने बहुत पहले ही अलग होने का फैसला कर लिया था, वे सिर्फ अपने अलगाव की जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा करने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे थे। ईशा अब अपनी जिंदगी में आए इस दुख से उबरने और इससे आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।