सब्सक्राइब करें

Kangana Ranaut: कंगना रनौत पर हिंदी फिल्म निर्देशकों की राय, मानते हैं कमाल की अदाकारा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 17 Jan 2025 02:01 PM IST
सार

17 जनवरी 2025 को कंगना रनौत डायरेक्टेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ कंगना ने इसमें इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभाई है। अपने अब तक के करियर में कंगना रनौत ने कई नामी बॉलीवुड डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। वे क्या सोचते हैं एक्ट्रेस की एक्टिंग, टैलेंट के बारे में जानिए।


 

विज्ञापन
Film Emergency Actress Kangana Ranaut Directors Thoughts About Her Talent And Acting
1 of 7
कंगना रनौत - फोटो : अमर उजाला
loader

कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। लगभग सभी डायरेक्टर्स का कंगना के साथ काम करने का एक्सपीरियंस अच्छा ही रहा। उनकी फिल्मों के डायरेक्टर्स हमेशा ही कंगना रनौत के एक्टिंग टैलेंट के कायल नजर आते हैं। कंगना रनौत पर कुछ बॉलीवुड डायरेक्टर्स की राय। 

Trending Videos
Film Emergency Actress Kangana Ranaut Directors Thoughts About Her Talent And Acting
2 of 7
डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'तनु वेड्स मनु-2' में कंगना रनौत - फोटो : एक्स (ट्विटर)

आनंद एल राय 
आनंद एल राय ने कंगना रनौत को फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में डायरेक्ट किया था। आनंद एल राय, कंगना के बारे में कहते हैं, ‘वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। इसी वजह से वह ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी सफल फिल्म दे पाईं। कंगना बहुत ही सेंसेटिव, काइंड इंसान हैं। वह एक्टर और पॉलिटिशियन, दोनों ही तरह से बहुत इंटेलीजेंट हैं। अपने दोनों ही रोल्स को बहुत अच्छे से मैनेज करती हैं।’ 

विज्ञापन
Film Emergency Actress Kangana Ranaut Directors Thoughts About Her Talent And Acting
3 of 7
निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म 'गैंगस्टर' में कंगना - फोटो : एक्स (ट्विटर)

अनुराग बासु 
अनुराग बासु ने कंगना को करियर की शुरुआत में फिल्म ‘गैंगस्टर’ में निर्देशित किया था। वह कंगना के अच्छे दोस्त भी हैं। अनुराग बासु कंगना के बारे में कहते हैं, ‘मैंने कंगना में एक चमक देखी थी लेकिन सोचा नहीं था कि वह इतनी बड़ी स्टार बन जाएंगी। शुरुआती दौर में हमने कंगना को किरदार में गढ़ने, उच्चारण पर काम करने में मदद की। अब देखिए, वह हर किरदार में ढल जाती हैं, उन्हें इस काम में महारत हासिल हो चुकी है। मैं जब कंगना की एक्टिंग जर्नी को देखता हूं तो बहुत प्राउड फील करता हूं।’

 

Film Emergency Actress Kangana Ranaut Directors Thoughts About Her Talent And Acting
4 of 7
मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' में कंगना रनौत - फोटो : एक्स (ट्विटर)

मधुर भंडारकर 
मधुर भंडारकर ने कंगना को फिल्म ‘फैशन’ में डायरेक्ट किया था। पहले कंगना यह फिल्म नहीं करना चाहती थी क्योंकि उनका रोल छोटा था। मुधर भंडारकर बताते हैं, ‘ फिल्म ‘फैशन’ में मैंने लीड रोल में प्रियंका चोपड़ा को कास्ट कर लिया था, लेकिन एक अहम किरदार शोनाली गुजराल का भी था, जिसके लिए मुझे कंगना ही परफेक्ट लगीं। मैंने कंगना को रोल ऑफर किया, तो वह बोलीं कि यह छोटा रोल है, आप मुझे लेकर सोलो फिल्म बनाओ। लेकिन मैंने जब कंगना को रोल सुनाया तो वह फिल्म करने के लिए राजी हो गई। बाद में इस रोल के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला। आज तक फिल्म ‘फैशन’ में कंगना रनौत के रैंप वॉक वाले सीन को दर्शक सराहते हैं। वह एक कमाल की एक्ट्रेस हैं।’ 

विज्ञापन
Film Emergency Actress Kangana Ranaut Directors Thoughts About Her Talent And Acting
5 of 7
अश्विनी अय्यर की फिल्म 'पंगा' में कंगना - फोटो : एक्स (ट्विटर)

अश्विनी अय्यर तिवारी
अश्विनी अय्यर तिवारी ने कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘पंगा’ की थी। डायरेक्टर अश्विनी ने कई इंटरव्यू में बताया है कि इस फिल्म से पहले सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें कंगना के साथ काम ना करने की सलाह दी। लेकिन अश्विनी और कंगना का रिश्ता बिल्कुल अलग है। वह कहती हैं, ‘ कंगना देश की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। मेरी फिल्म ‘पंगा’ में जया का किरदार सिर्फ कंगना ही निभा सकती थीं। वह कैरेक्टर में खुद को ढाल लेती हैं, यह बात उनके अंदर इनबिल्ड है।’ 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed