सब्सक्राइब करें

Filmy Wrap: लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार और रिलीज से पहले सामने आई KGF 2 की कहानी, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Sun, 23 Jan 2022 07:43 PM IST
सार

गायिका लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी बताते हैं कि कल से गायिका की तबीयत में सुधार है, लेकिन उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।

विज्ञापन
Filmy Wrap: Lata Mangeshkar health improves and the story of KGF 2 revealed before its release read 10 news from the entertainment world
लता मंगेशकर, केजीएफ चैप्टर 2 - फोटो : सोशल मीडिया
loader
गायिका लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी बताते हैं कि कल से गायिका की तबीयत में सुधार है, लेकिन उन्हें अभी आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें। अनुपम खेर ने ट्वीट कर गायिका के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। अभिनेता लिखते हैं "आदरणीय लता मंगेशकर जी। जल्दी स्वस्थ हो कर वापस अपने घर आइए। पूरा राष्ट्र आपके ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है!" किरण खेर ने भी भारतीय पार्श्वगायन की अपरिहार्य और एकछत्र साम्राज्ञी की जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं भारत रत्न लता मंगेशकर जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार, बाॅलीवुड सेलेब्स ने मांगी गायिका के जल्द ठीक होने की दुआ
Trending Videos
Filmy Wrap: Lata Mangeshkar health improves and the story of KGF 2 revealed before its release read 10 news from the entertainment world
अभिनेता दिलीप - फोटो : फाइल
अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामले में कथित तौर जांच अधिकारियों को धमकाने के मामले में अभिनेता दिलीप और पांच अन्य आरोपी पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। आपको बता दें कि अभिनेता दिलीप और अन्य पर साल 2017 में मलयालम अभिनेत्री से मारपीट और यौन उत्पीड़न मामले में जांच अधिकारियों को धमकाने के आरोप में केरल हाईकोर्ट की तरफ से पूछताछ के लिए दिलीप के अलावा, उनके छोटे भाई पी शिवकुमार और बहनोई टीएन सूरज सहित अन्य आरोपियों को  23, 24 और 25 जनवरी को क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था।

Actress Assault Case: क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए अभिनेता दिलीप, अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामले में जांच अधिकारियों को धमकाने का है आरोप

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Filmy Wrap: Lata Mangeshkar health improves and the story of KGF 2 revealed before its release read 10 news from the entertainment world
केजीएफ चैप्टर 2 - फोटो : ट्विटर
बहुप्रतीक्षित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी। केजीएफ देखने के बाद दर्शकों को केजीएफ चैप्टर 2 देखने का लंबे समय से इंतजार है। दर्शकों में फिल्म की कहानी को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है। केजीएफ चैप्टर 2 में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं ऐसे में दर्शकों में इस फिल्म की कहानी को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है फिलहाल फिल्म की कहानी पहले ही सामने आ चुकी है। तो चलिए जानते हैं क्या है केजीएफ चैप्टर 2 की कहानी।

KGF Chapter 2: केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त और एक्टर यश में इस बात को लेकर होगी जंग, ये है फिल्म की कहानी
Filmy Wrap: Lata Mangeshkar health improves and the story of KGF 2 revealed before its release read 10 news from the entertainment world
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस - फोटो : सोशल मीडिया
हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए कंफर्म  किया कि वह और निक जोनस सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा था, "हमें यह बताते हुए हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के जरिए हमारे यहां बच्चे का जन्म हुआ है। हम इस समय अपने परिवार पर पूरा फोकस करना चाहते हैं इसलिए सम्मानपूर्वक आग्रह है कि हमारी निजता का ख्याल रखा जाए' बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रियंका के इस पोस्ट के अपलोड होने के बाद से ही बधाइयों का तांता लग गया है। उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने बधाई संदेश भेजना शुरू कर दिया है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने प्रियंका को मां बनने की बधाई दी। अब इस गुड न्यूज पर प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

मीरा चोपड़ा ने किया कन्फर्म: बहन प्रियंका चोपड़ा के घर आई है बेबी गर्ल
विज्ञापन
Filmy Wrap: Lata Mangeshkar health improves and the story of KGF 2 revealed before its release read 10 news from the entertainment world
केर्सी सोराबजी दारूवाला - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
सेवानिवृत प्रबंध निदेश केर्सी सोराबजी दारूवाला का निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार रात 10 बजे दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई है। आज टावर ऑफ साइलेंस - केम्प्स कॉर्नर, डूंगरवाड़ी में सुबह 9.30 बजे केर्सी सोराबजी का पार्थिव शरीर लाया जाएगा। उनके प्रियजन यहीं उनका अंतिम दर्शन कर पाएंगे। वहीं सुबह 10 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। बता दें कि केर्सी सोराबजी 2015 तक एसपीई फिल्म्स इंडिया (सोनी) भारत के प्रमुख रह चुके हैं। 

दुखद: केर्सी सोराबजी दारूवाला का हार्ट अटैक से निधन, आज 10 बजे दी जाएगी अंतिम विदाई
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed