सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज कल हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। जीवन से जुड़ी हर चीज की तरह ही, जहां एक तरफ सोशल मीडिया के नुकसान हैं तो वहीं इसके अपने फायदे भी हैं। आज के इस मॉर्डन समय में अगर हम अपने टैंलेट को लोगों की नजरों में लाना चाहते हैं, तो हम दुनिया भर के लोगों तक बड़ी आसानी से अपने हुनर को पहुंचा सकते हैं। अपने हुनर से ऐसा ही कुछ बलूचिस्तान के एक बच्चे ने किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल होते वीडियो की तरफ बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ का ध्यान गया और उन्होंने इस वीडियो को देखकर एक अनोखी इच्छा जताई है।
Viral Video: बलूचिस्तान के बच्चे का डांस देख हैरान हुए टाइगर श्रॉफ, बोले-"मैं उससे मिलना चाहूंगा"
टाइगर का फैन है बच्चा
आज कल छोटे-छोटे बच्चे अपने अलग-अलग हुनर से लोगों का दिल जीत रहे हैं। चाहे वह डांस में हो या सिंगिंन में हर तरह के गुणों में आजकल के बच्चे बहुत आगे हैं। उनके कमाल को देखकर बड़े-बड़े आर्टिस्ट भी अपने दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। इस समय इसका सबसे अच्छा उदाहरण है 10 साल का सुब्हान सुहेल, जो छोटी सी उम्र में अपने ब्रेक डांस से बड़े-बड़ों को इंप्रेस कर रहा है। अपने मूव्स से सबको अपना फैन बनाने वाला यह बच्चा खुद बॉलीवुड एक्टर टाईगर श्रॉफ का फैन है।
सुब्हान के लिए आई एक खुशखबरी
Hope to meet him someday😊 https://t.co/zPGmbSYoLu
बलूचिस्तान में रहने वाले सुब्हान ने शायद ही कभी सोचा होगा कि, जिस स्टार को वह अपना आइडल मानता है वह उससे मिलने की इच्छा जताएंगे। टाइगर ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर सुब्हान की तारीफ करते हुए, उनसे मिलने की इच्छा जताई है। इस खबर को सुन शायद छोटा सा सुब्हान अपनी सुद-बुद ही खो बैठेंगा।
टाइगर श्रॉफ की फिल्म नहीं कर पाई कमाल
टाइगर श्रॉफ पिछले दिनों अपनी फिल्म 'हीरोपंती 2' को लेकर सुर्खियों में थें। लेकिन यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, जिसकी वजह से लोगों ने इसे सिरे से नकार दिया। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। 'हीरोपंती 2' में उनके साथ तारा सुतारिया, नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्य भूमिकाओं में थे।