सब्सक्राइब करें

Aryan Khan: आर्यन खान केस में अनन्या की चैट अहम सबूत से कैसी बन गई 'मजाक'? जानें यहां

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Sat, 28 May 2022 11:39 PM IST
विज्ञापन
How did Ananya pandey whatsapp chat turn from vital evidence to a joke in Aryan Khan drugs case know the details here
अनन्या पांडे-आर्यन खान - फोटो : सोशल मीडिया
loader
क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्लीन चिट दे दी है। आर्यन के लिए यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं है। चार्जशीट के मुताबिक एनसीबी को आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले, साथ ही उनके खिलाफ किसी भी तरह की साजिश रचने की बात भी साबित नहीं हो सकी। इन बातों के आधार पर आर्यन को इस केस से बरी कर दिया गया। क्लीन चिट मिलने के बाद से आर्यन लगातार चर्चा में हैं। वहीं, चार्जशीट में कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं जो हैरान कर देने वाली हैं।
Trending Videos
How did Ananya pandey whatsapp chat turn from vital evidence to a joke in Aryan Khan drugs case know the details here
आर्यन खान और समीर वानखेड़े - फोटो : अमर उजाला
चैट को एनसीबी ने बताया था बड़ा सबूत
क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन को जब हिरासत में लिया गया था तो समीर वानखेड़े की नेतृत्व वाली एनसीबी टीम ने दावा किया था कि अनन्या पांडे और आर्यन खान के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत हुई थी। एनसीबी के मुताबिक अनन्या ने आर्यन के साथ कई बार ड्रग्स को लेकर चैट की जो इस केस से जुड़ी हुई हैं। एनसीबी का यह भी दावा था कि इन चैट में ड्रग्स सप्लाई की भी बातचीत हुई थी जो एक बड़े सिंडिकेट का इशारा करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
How did Ananya pandey whatsapp chat turn from vital evidence to a joke in Aryan Khan drugs case know the details here
आर्यन खान - फोटो : सोशल मीडिया
क्या था चैट में?
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद जब उनकी बेल को लेकर सुनवाई हो रही थी उस समय एनसीबी ने अनन्या और आर्यन की चैट को लेकर कई सनसनीखेज दावे किए थे। इस केस में आर्यन के खिलाफ अदालत में सबूत के तौर पर एनसीबी ने चैट्स के स्क्रीनशॉट भी पेश किए थे। एनसीबी के दावे के मुताबिक दोनों के बीच पहली बातचीत जुलाई 2019 में वीड को लेकर हुई थी। उस समय इस चैट का एक स्क्रीनशॉट भी काफी वायरल हुआ था। कथित स्क्रीनशॉट में दोनों के बीच हुई बातचीत को पढ़ा जा सकता है। चैट में आर्यन खान अनन्या से पूछते हैं कि क्या तुम गांजा लाई हो? इस पर एक्ट्रेस जवाब देती हैं, 'हां मैं ला रही हूं।' इस पर आर्यन जवाब देते हैं कि मैं तुमसे चुपके से ले लूंगा। इसके अलावा एनसीबी ने दावा किया था कि जो लेटेस्ट चैट्स उनके पास सबूत के तौर पर मौजूद हैं वह 18 अप्रैल 2021 की हैं। इन दावों के बावजूद एनसीबी इस केस से अनन्या पांडे की चैट्स की कड़ियां जोड़ने में नाकाम रही। इस बीच आर्यन की बेल अर्जी भी कई बार खारिज हुईं लेकिन 28 अक्तूबर को हाई कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी।
How did Ananya pandey whatsapp chat turn from vital evidence to a joke in Aryan Khan drugs case know the details here
आर्यन खान - फोटो : सोशल मीडिया
चार्जशीट में बताया गया मजाक
इस केस में एनसीबी ने 8 महीने बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में आर्यन खान के अलावा पांच और लोगों को क्लीनचिट मिली है। आरोप पत्र में एनसीबी ने माना है कि आर्यन खान, अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा, मानव सिंघल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। इस चार्जशीट में अनन्या पांडे और आर्यन खान की चैट का भी जिक्र आया है जिसे शुरुआती जांच में अहम सबूत बताया गया था। समीर वानखेड़े की टीम जिस चैट को सबूत बनाकर कोर्ट से सामने पेश कर रही थी उसे इस चार्जशीट में मजाक बताया गया है। आरोप पत्र के मुताबिक अनन्या ने आर्यन से वीड की बात महज मजाक में की थी। हालांकि चार्जशीट में दावा किया गया है कि आर्यन ने अनन्या के साथ वीड खरीदने के बारे में बात की थी लेकिन अनन्या ने इससे इनकार करते हुए इसे महज मजाक बताया। बता दें कि इन चैट्स के सामने आने के बाद अनन्या को दो बार पूछताछ के लिए तलब किया गया था लेकिन एनसीबी एक्ट्रेस के खिलाफ कोई ठोस सबूत जुटाने में असफल रही।
विज्ञापन
How did Ananya pandey whatsapp chat turn from vital evidence to a joke in Aryan Khan drugs case know the details here
समीर वानखेड़े और नवाब मलिक। - फोटो : अमर उजाला
अहम सबूत से कैसे 'मजाक' बनी चैट?
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की एंट्री के बाद इस केस में नया मोड़ देखने को मिला था। नवाब मलिक ने केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े पर वसूली समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद समीर वानखेड़े को हटाकर यह केस दिल्ली एनसीबी की एसआईटी को सौंप दिया गया था। इसके बाद एसआईटी ने नए सिरे से क्रूज ड्रग्स केस की जांच शुरू की। करीब 8 महीने की जांच में एसआईटी ने इस मामले में कई खामियां पाईं। साथ ही जांच में आधिकारियों ने पाया गया कि जिस चैट का जिक्र एनसीबी की पहली टीम कर रही थी उसका इस केस से कोई संबंध ही नहीं है। यही वजह रही कि अनन्या की चैट जिसे पहले ठोस सबूत बताया जा रहा था उसे चार्जशीट में मजाक बताया गया है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed