सामंथा रुथ प्रभु इस साल वरुण वरुण धवन के साथ सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में नजर आईं। प्राइम वीडियो पर यह सीरीज नवंबर में रिलीज हुई। फिलहाल सामंथा छुट्टियां मना रही हैं। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां वे किस तरह मना रही हैं? अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इसकी झलक साझा की है। उन्होंने कई सारी तस्वीरों के जरिए इतना जता दिया है कि फिलहाल वे पूरी तरह आराम करने के मूड में हैं।
Samantha Ruth: क्या है सामंथा रुथ का हॉलीडे प्लान? अभिनेत्री ने तस्वीरों के जरिए बताया कैसी मना रहीं छुट्टियां
Samantha Ruth Prabhu: क्रिसमस और नए साल पर सितारे भी हॉलीडे मना रहे हैं। ऐसे में सामंथा रुथ प्रभु का क्या प्लान है? उन्होंने फैंस को बताया है।
कोई प्लान नहीं होना ही है प्लान
सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। इसमें कई सारी तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर में वे सुकून की नींद लेती नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने तस्वीरों में कुछ प्राकृतिक नजारों की झलक पेश की है और कुछ में मोटिवेशनल कोट्स साझा किए हैं। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'शायद बस घर पर सुकून से बैठना भर काफी है। भागदौड़ में कुछ देर के लिए शायद कुछ ठहराव मिले। इस बहुत व्यस्त दुनिया में एक सादगी भरा जीवन और कुछ शांति की जरूरत है। शायद जिंदगी में किसी योजना का न होना ही वास्तव में योजना का हिस्सा है। इस पर आश्चर्य हो सकता है। लेकिन, आप ऐसा कर सकते हैं'।
खुद को दे रही हैं भरपूर वक्त
सामंथा ने अपने पोस्ट के जरिए साफ कर दिया है कि फिलहाल उनकी कोई योजना नहीं है। और छुट्टियों के लिए किसी योजना का नहीं होना ही उनकी प्लानिंग है और वे इसी तरह अपनी छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री के पोस्ट से इतना तो साफ है कि फिलहाल जीवन में सकारात्मकता और सुकून उनकी प्राथमिकता है। वे प्रार्थना, प्रकृति और खुद को वक्त दे रही हैं। तस्वीरों में उन्होंने अपने पूजा घर की झलक भी दिखाई है, जहां गणपति बप्ता की मूर्ति के आगे दीए जल रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें:
Bigg Boss: 'बिग बॉस' की इस हसीना को ऑक्सीजन सपोर्ट पर देख चौंके फैंस, पोस्ट कर बयां किया हाल
अभिनेत्री पर टूटा दुखों का पहाड़
सामंथा अपने अभिनय और करियर के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इस साल उन पर दुखों का पहाड़ टूटा है। दरअसल, अभिनेत्री के सिर से पिता का साया हट गया है। नवंबर में सामंथा के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा राज और डीके की सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड' में नजर आएंगी।
संबंधित वीडियो