IIFA 2022: सलमान खान से पहले ये सितारें कर चुके हैं आईफा को होस्ट, अभिनेताओं से लेकर निर्माता तक लिस्ट में हैं शामिल
आईफा (2015)
अभिनेता अर्जुन कपूर और एनर्जी का डबल डोज कहे जाने वाले रणवीर सिंह ने साल 2015 में आईफा अवॉर्ड्स को होस्ट किया था।
आईफा (2016)
साल 2016 में आईफा अवॉर्ड को फिल्म मेकर और निर्देशक करण जौहर ने फवाद खान संग मिलकर होस्ट किया था।
आईफा (2017)
बात करें साल 2017 की तो उस साल आईफा को फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ अभिनेता सैफ अली खान ने होस्ट किया था।
आईफा (2018)
साल 2018 में आयोजित हुए आईफा में बतौर होस्ट का जिम्मा फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ चुलबुले एक्टर रितेश देश मुख ने उठाया था।