अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज को आज सात दिन हुए हैं। वहीं रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज को आज पूरे 34 दिन हो चुके हैं। लेकिन दोनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिल रहा है। जानें आज बुधवार को 'इक्कीस' ने कितने की कमाई की है।
सातवें ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुई फिल्म 'इक्कीस', जानें अगस्त्य नंदा की फिल्म का कलेक्शन
Ikkis 7 Days Box Office Collection: फिल्म 'इक्कीस' साल 2026 की पहली तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर 'इक्कीस' का मुकाबला 'धुरंधर' से हो रहा है। जानिए आज सातवें दिन इस फिल्म ने कितने की कमाई की है।
'इक्कीस' का अब तक का कलेक्शन
- पहले दिन (ओपनिंग डे) - 7 करोड़ रुपये
- दूसरे दिन - 3.5 करोड़ रुपये
- तीसरे दिन - 4.65 करोड़ रुपये
- चौथे दिन - 5 करोड़ रुपये
- पांचवें दिन - 1.35 करोड़ रुपये
- छठे दिन - 1.6 करोड़ रुपये
आज सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
'इक्कीस' का आज का कलेक्शन
श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' ने आज सातवें दिन बुधवार को 76 लाख रुपये की कमाई की है। पहले यह फिल्म करोड़ों में कमा रही थी, लेकिन आज के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। 'इक्कीस' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 23.86 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: कन्नड़ एक्टर यश के जन्मदिन से एक दिन पहले निर्माताओं ने जारी किया धांसू पोस्टर, 'टॉक्सिक' को लेकर लिखी यह बात
'धुरंधर' से 'इक्कीस' का मुकाबला
जहां एक ओर अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' का कुल कलेक्शन अभी तक 23.86 करोड़ रुपये हुआ है, वहीं रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने आज बुधवार को 34वें दिन 3.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'धुरंधर' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 784.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: इन फिल्मों में पहली बार साथ नजर आएंगे बॉलीवुड-साउथ के सितारे, नई जोड़ी में प्रभास-तृप्ति के अलावा कई नाम शामिल
'इक्कीस' के बारे में
फिल्म 'इक्किस' एक युद्ध ड्रामा फिल्म है, जो लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का शीर्षक उस उम्र को संदर्भित करता है, जिस उम्र में अरुण खेत्रपाल शहीद हुए थे। फिल्म में अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: यश के जन्मदिन से पहले जानिए 'टॉक्सिक' मूवी के बारे में पूरी डिटेल, कौन निभा रहा है किसका किरदार