फिल्म जगत के कलाकार अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाते नजर आते हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार मौजूद है, जो देश भक्ति की फिल्मों में सैनिक या पुलिस वाले बन देश की सेवा करते नजर आते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार भी मौजूद हैं, जो असल जिंदगी में भी आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं। बॉलीवुड के लिए माना जाता है कि यहां आने वाले ज्यादातर कलाकार ऐसे होते हैं जिनका फिल्मी बैकग्राउंड होता है। तो आइए आजादी के मौके पर जानते हैं इंडस्ट्री के उन कलाकारों के बारे में जिनके अभिनय ही नहीं बल्कि खून में भी देशभक्ति बसती है-
Independence Day 2022: आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं बॉलीवुड के ये सितारे, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Mon, 15 Aug 2022 09:35 AM IST
सार
फिल्म जगत के कलाकार अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाते नजर आते हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार मौजूद है, जो देश भक्ति की फिल्मों में सैनिक या पुलिस वाले बन देश की सेवा करते नजर आते हैं।
विज्ञापन
