बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता जैकी श्रॉफ अपनी जिंदादिली और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। जैकी के ऊंचे स्टारडम के बावजूद वह अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेते हैं। अभिनेता की सादगी इस हद तक कायम है कि जैकी मीडिया में ही अक्सर सबसे घुलते मिलते ही नजर आते हैं। अब अभिनेता ने अपने संघर्षों के याद कर बताया कि इंडस्ट्री में मेहनत करते वक्त उन्हें चॉल में रहना पड़ा था।
Jackie Shroff: चॉल में रहने के बावजूद भी जैकी श्रॉफ को मिली थी यह बड़ी सुविधा, अभिनेता ने अब जाकर किया खुलासा



अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने भाई और माता-पिता को खोने के बाद पीछे मुड़कर देखा और वह अभी भी इस आघात के साथ जी रहे हैं। मुंबई की उस चॉल से बाहर निकलने से पहले ही जैकी श्रॉफ एक स्थापित स्टार बन गए थे। अब हाल ही में, अभिनेता ने इंडस्ट्री में अपने संघर्षों का खुलासा किया और अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए उन्हें जी तोड़ मेहनत करनी पड़ी थी।
Krishna Bhatt: विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा बनने जा रही हैं दुल्हन, इस तारीख को बॉयफ्रेंड संग लेंगी साथ फेरे

जैकी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह 33 साल तक चॉल में रहे, यही वजह है कि उनकी भाषा और बोली अभी भी उस हिस्से में इतनी गहरी है, लेकिन अपने करियर के शुरुआती दिनों के दौरान, जब वह फिल्मों में काम करने के बावजूद चॉल में रह रहे थे, तो उन्हें उनके पड़ोसियों ने उन्हें कुछ खास सेवाएं दी थी और उन्हें एक अलग से टॉयलेट भी दिया गया था।
सांवरिया गर्ल को कैसे मिला था 'रांझणा'?

जैकी ने कहा, ‘सात घरों में तीन टॉयलेट थे और घर में 30 से ज्यादा लोग रहते थे। सुबह टॉयलेट के लिए लाइन लग जाती थी, लेकिन मुझे शूटिंग के लिए भागना पड़ता था। आगे चलकर जब मेरी फिल्में हिट हुईं तो उन्होंने मुझे एक अपना टॉयलेट दिया। मैंने उनसे कहा कि 34 लोगों के साथ उनके लिए यह मुश्किल हो जाएगा। जब मैं घर पर नहीं रहता था तो टॉयलेट को बंद करके रखते थे। सुबह लोग इसे इस्तेमाल करने की इजाजत मांगते थे तो मेरे दोस्त उन्हें मना कर देते थे।’
Salman Khan: एक बार में कितनी शराब पी लेते हैं सलमान खान? गदर के डायरेक्टर ने साझा किया अपना अनुभव

पिछले दिनों अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने भाई और माता-पिता को खोने के बाद पीछे मुड़कर देखा और वह अभी भी इस आघात के साथ जी रहे हैं। जैकी ने अपने किशोर बड़े भाई को अपनी आंखों के सामने डूबते हुए देखा, जो एक दोस्त को बचाने की कोशिश कर रहे थे।