बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहतीं हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में विकिपीडिया पर गंभीर आरोप लगाया है। कंगना ने कहा है कि विकिपीडिया उनके जन्मदिन और उनसे संबंधित गलत जानकारी दे रहा है। कंगना ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज शेयर कर कहा है कि उनका जन्मदिन 20 मार्च को नहीं, बल्कि 23 मार्च को है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि विकिपीडिया पूरी तरह से गलत जानकारी देता है।
Kangana Ranaut : विकिपीडिया पर कंगना ने लगाया गलत जानकारी देने का आरोप, बोलीं- वामपंथियों का है कब्जा
एक्ट्रेस ने स्टोरी शेयर कर लिखा कि विकिपीडिया पर वामपंथियों का कब्जा है। उन्होंने कहा कि यह मुझसे संबंधित गलत जानकारी दे रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन की तारीख पूरी तरह से गलत है। हम इस जानकारी को कितना भी सुधारने की कोशिश कर ले, लेकिन यह फिर से गलत ही रहता है। मुझे कई रेडियो चैनल, फैन क्लब और मेरे शुभचिंतक 20 मार्च को मेरा जन्मदिन समझकर बधाई संदेश भेजना शुरू कर देते हैं।
एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह लोग भ्रमित करने का काम करता हैं। उन्होंने कहा कि विकिपीडिया कहता है कि मेरा जन्मदिन 20 मार्च को है, लेकिन मैं 23 मार्च को अपना जन्मदिन मनाती हूं। मेरा जन्मदिन 23 मार्च को है साथ ही उन्होंने लोगों से यह अपील भी की है कि कृपया विकिपीडिया पर न जाएं यह पूरी तरह से गलत है और वहां भ्रामक जानकारी देता है धन्यवाद!
बता दें कि कंगना रणौत अगले हफ्ते अपना 36वां मनाएंगी। पिछले साल अपने जन्मदिन पर उन्होंने मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए थे। इस मौके पर उनकी बहन रंगोली चंदेल भी उनके साथ थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मां से आशीर्वाद लेने के बाद तस्वीरें भी शेयर की थी।
यह भी पढ़ें- Satish Kaushik: इस दिन होगा सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा का आयोजन, निभाई जाएगी पगड़ी रस्म
यह भी पढ़ें- Mrs chaterjee vs Norway Prediction: मां बन रणबीर-श्रद्धा को पछाड़ पाएंगी रानी? पहले दिन कितनी कमाई करेगी फिल्म