बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री यानि कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म से एक और स्टार का लुक सामने आ गया है। मेकर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक पॉलिटिशियन और एक्टिविस्ट जगजीवन राम की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि मेकर्स ने उनका फर्स्ट लुक भी साझा कर दिया है। कंगना और सतीस कौशिक के अलावा फिल्म में और भी कई अभिनेताओं के लुक्स सामने आ चुके हैं।
Emergency: कंगना रणौत की 'इमरजेंसी' में सतीश कौशिक भी आएंगे नजर, इस राजनेता की निभाएंगे भूमिका
बता दें कि जगजीवन राम एक काफी लोकप्रिय नेता थे। वहीं सतीश कौशिक ज्यादातर अपने फनी किरदार के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में सतीश कौशिक के लिए ये भूमिका निभाना काफी चैलेंजिंग होगा। वहीं कंगना रणौत ने सतीस कौशिक का लुक साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ये आखिरी किरदार है, लेकिन बेहतरीन है। आप सबके सामने टैलेंट के खजाने सतीश कौशिक का लुक पेश कर रही हूं, जो इमरजेंसी में जगजीवन राम का किरदार निभा रहे हैं'।
View this post on Instagram
सतीश कौशिक पोस्टर में पोस्टर में खादी टोपी, जैकेट पहने और चेहरे पर काला ऐनक लगाए बिलकुल स्वतंत्रता सेनानी और पॉलिटिशियन जगजीवन राम की तरह दिख रहे हैं। कंगना ने जगवीन राम के बारे में कहा- जगजीवन राम एक बहुत लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने इंदिरा जी से इमरजेंसी में ढील देने की गुजारिश की थी और इंदिरा जी के मना करने पर उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया था। जिसके उन्हें काफी गंभीर परिणाम देखने पड़े थे।
Emergency: कंगना ने इंदिरा गांधी से की अपनी तुलना, सता रहा पहचान खोने का डर; कमेंट कर अनुपम खेर ने लिखी यह बात
कंगना के आगे कहा- मुझे इस किरदार के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जिसमें उनकी ताकत, उनकी बुद्धि और उनका कटाक्ष हो। सतीश जी इस भूमिका के लिए एकदम सटीक पसंद थे। वहीं इस बारे में सतीश कौशिक ने कहा- इमरजेंसी में भारत के पूर्व रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राम जी की भूमिका निभाना एक शानदार अहसास है और यह शायद कंगना रणौत के बिना मुमकिन नहीं हो पाता।