‘थलाइवी’ के हिंदी वर्जन का कलेक्शन मनोज बाजपेयी की ‘सूरज पे मंगल भारी’ से भी पीछे, समझिए पूरी डिटेल
फिल्म ‘थलाइवी’ की ओपनिंग ही सुस्त रही थी। फिल्म ने पहले दिन बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया। कंगना की ये बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म हिंदी संस्करण से पहले दिन सिर्फ 25 लाख रुपये ही कमा सकी। इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ ने पहले दिन इससे ज्यादा कमाई की थी। फिल्म ‘थलाइवी’ का पूरे देश में पहले दिन का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ सवा करोड़ रुपये बताया गया, पहले दिन का कुल कलेक्शन एक करोड़ जा रहा है जो कंगना रणौत जैसी दिग्गज अदाकारा के कद को देखते हुए बहुत कम माना जा रहा है। फिल्म के तमिल और तेलुगु संस्करणों ने करीब एक करोड़ रुपये की कमाई पहले दिन की है। ट्रेड को उम्मीद थी कि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन कम से कम दो करोड़ रुपये के करीब रहेगा।
फिल्म ‘थलाइवी’ की कमाई में दूसरे और तीसरे दिन भी खास उछाल नहीं देखा गया और जानकारी के मुताबिक पहले वीकएंड में फिल्म के हिंदी संस्करण ने कुल मिलाकर सिर्फ एक करोड़ नौ लाख रुपये की ही कमाई की। फिल्म के तमिल संस्करण ने इस दौरान 3.32 करोड़ रुपये और तेलुगू संस्करण ने करीब 50 लाख रुपये कमाए।
वहीं फिल्म ‘शांगची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ का बॉक्स ऑफिस करिश्मा दूसरे हफ्ते भी जारी हैं। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 1.43 करोड़ रुपये और रविवार को 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन अब तक 23.28 करोड़ रुपये रहा है। इसमें से फिल्म की नेट कमाई 19.56 करोड़ रुपये रही।
साल 2021 में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों की बात करें तो इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से 19 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘मुंबई सागा’ की ओपनिंग सबसे अच्छी रही थी। करीब 2050 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकएंड में आठ करोड़ 27 लाख रुपये कमाए थे। जबकि इससे ठीक पहले वाले हफ्ते यानी 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘रूही’ ने पहले वीकएंड में सात करोड़ 76 लाख रुपये की कमाई की थी।