सब्सक्राइब करें

‘थलाइवी’ के हिंदी वर्जन का कलेक्शन मनोज बाजपेयी की ‘सूरज पे मंगल भारी’ से भी पीछे, समझिए पूरी डिटेल

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: विजयाश्री गौर Updated Mon, 13 Sep 2021 07:03 PM IST
विज्ञापन
Kangana Ranaut film Thalaivi register a poor weekend in hindi circuits earns less than sooraj pe mangal bhari read details
थलाइवी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
चर्चित अभिनेत्री कंगना रणौत की फिल्म ‘थलाइवी’ को हिंदी भाषी प्रदेशों के दर्शको ने पूरी तरह नकार दिया है। कंगना की महीनों की मेहनत से बनी इस फिल्म का पहले वीकएंड का कलेक्शन इतना भी नहीं है कि उसकी कोरोना की पहली या दूसरी लहर के बाद रिलीज हुई किसी भी फिल्म से तुलना की जाए। कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के बाद रिलीज होने वाली फिल्मों में फिल्म ‘थलाइवी’ से कम कलेक्शन इससे पहले सिर्फ कियारा आडवाणी की फिल्म ‘इंदु की जवानी’ का रहा है। मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ तक का कलेक्शन कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ के हिंदी संस्करण से ज्यादा रहा।


बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इन दिनों फिल्मों का वैसे ही काफी कम हो रहा है। महाराष्ट्र के सिनेमाघर खुले नहीं हैं। जो खुले वे 50 फीसदी क्षमता के साथ चल रहे हैं लेकिन फिल्म ‘शांगची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ ने जिस हिसाब से इन सारी दिक्कतों के बीच पहले हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई की उससे फिल्म जगत दंग रह गया है। अनजान कलाकारों के होते हुए इस फिल्म ने सिर्फ अपनी कमाई और मार्वेल ब्रांड के बूते दुनिया भर में अच्छी कमाई जारी रखी है। इस फिल्म की कमाई दूसरे वीकएंड पर भी ठीक चल रही है और फिल्म ने रविवार तक करीब 24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।
Trending Videos
Kangana Ranaut film Thalaivi register a poor weekend in hindi circuits earns less than sooraj pe mangal bhari read details
थलाइवी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

फिल्म ‘थलाइवी’ की ओपनिंग ही सुस्त रही थी। फिल्म ने पहले दिन बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया। कंगना की ये बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म हिंदी संस्करण से पहले दिन सिर्फ 25 लाख रुपये ही कमा सकी। इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ ने पहले दिन इससे ज्यादा कमाई की थी। फिल्म ‘थलाइवी’ का पूरे देश में पहले दिन का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ सवा करोड़ रुपये बताया गया, पहले दिन का कुल कलेक्शन एक करोड़ जा रहा है जो कंगना रणौत जैसी दिग्गज अदाकारा के कद को देखते हुए बहुत कम माना जा रहा है। फिल्म के तमिल और तेलुगु संस्करणों ने करीब एक करोड़ रुपये की कमाई पहले दिन की है। ट्रेड को उम्मीद थी कि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन कम से कम दो करोड़ रुपये के करीब रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kangana Ranaut film Thalaivi register a poor weekend in hindi circuits earns less than sooraj pe mangal bhari read details
थलाइवी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

फिल्म ‘थलाइवी’ की कमाई में दूसरे और तीसरे दिन भी खास उछाल नहीं देखा गया और जानकारी के मुताबिक पहले वीकएंड में फिल्म के हिंदी संस्करण ने कुल मिलाकर सिर्फ एक करोड़ नौ लाख रुपये की ही कमाई की। फिल्म के तमिल संस्करण ने इस दौरान 3.32 करोड़ रुपये और तेलुगू संस्करण ने करीब 50 लाख रुपये कमाए।

Kangana Ranaut film Thalaivi register a poor weekend in hindi circuits earns less than sooraj pe mangal bhari read details
‘शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

वहीं फिल्म ‘शांगची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ का बॉक्स ऑफिस करिश्मा दूसरे हफ्ते भी जारी हैं। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 1.43 करोड़ रुपये और रविवार को 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन अब तक 23.28 करोड़ रुपये रहा है। इसमें से फिल्म की नेट कमाई 19.56 करोड़ रुपये रही।

विज्ञापन
Kangana Ranaut film Thalaivi register a poor weekend in hindi circuits earns less than sooraj pe mangal bhari read details
रूही - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

साल 2021 में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों की बात करें तो इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से 19 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘मुंबई सागा’ की ओपनिंग सबसे अच्छी रही थी। करीब 2050 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकएंड में आठ करोड़ 27 लाख रुपये कमाए थे। जबकि इससे ठीक पहले वाले हफ्ते यानी 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘रूही’ ने पहले वीकएंड में सात करोड़ 76 लाख रुपये की कमाई की थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed