{"_id":"6175308527832644fc7d6e45","slug":"kangana-ranaut-gives-advice-to-those-making-fun-of-karva-chauth-and-shares-childhood-memories","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सोशल मीडिया: कंगना रणौत ने करवा चौथ का मजाक उड़ाने वालों को दी नसीहत, शेयर की बचपन की यादें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
सोशल मीडिया: कंगना रणौत ने करवा चौथ का मजाक उड़ाने वालों को दी नसीहत, शेयर की बचपन की यादें
एंटरटेनमेंट डेस्क
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sun, 24 Oct 2021 03:48 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : Instagram
Link Copied
अपने बेबाक अंदाज की वजह से चर्चाओं में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कंगना हर खास दिन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हैं, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। करवा चौथ के मौके पर कंगना रणौत ने अपने बचपन की यादों को साझा किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि, उनके परिवार में लोग इस त्योहार को बेहद ही प्यार और समपर्ण के साथ मनाते हैं। साथ ही कंगना रणौत ने उन लोगों को भी नसीहत दी है, जो करवा चौथ के व्रत का मजाक उड़ाते हैं।
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘बड़े होकर, मैंने अपनी दादी, मां और चाची को और आसपास की सारी महिलाओं को करवा चौथ का व्रत करते देखा है। वह मेहंदी लगाती, नेलपेंट लगाती, गाने गाती, दुल्हनों की तरह सजती हैं, जिससे घर का पूरा माहौल बदल जाता है। लेकिन इस दिन घर के आदमी उनका मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि उनके भगवान अब तक भूखे हैं क्योंकि वो अब तक किचन में नहीं गईं।'
Trending Videos
2 of 5
kangana ranaut
- फोटो : instagram/kanganaranaut
इसके आगे कंगना ने लिखा, ‘मुझे आज भी वो सब दिन बहुत याद आते हैं। मैं इस व्रत को करने वाली सभी महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं देती हूं और जो इस व्रत को नहीं करते हैं वो उनका मजाक न उड़ाएं। मुझे करवा चौथ के व्रत में बहुत सारी चीजें पसंद हैं। पहली बात ये एक महिला के तौर पर आप चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए लेकिन आपको हर साल ये खास दिन जीने का मौका मिलता है जब आप दुल्हन की तरह सजती हैं।’
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : Social media
कंगना रणौत ने अपनी बात जारी करते हुए लिखा, ‘दूसरा, आप कितना भी लड़े लें, लेकिन आपके रिश्ते का महत्व कम नहीं होता है। वो अपने पार्टनर की लंबी उम्र की कामना करती हैं। तीसरी बात ये कि महिलाएं उस दिन काम नहीं करती और पुरुषों को उनकी जरूरत का एहसास होता है। और जब महिलाएं चांद निकलने का इंतजार करती हैं तो पुरुषों को इनकी ज्यादा चिंता होने लगती हैं।’
4 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : Instagram
अपने घर के बारे मे बात करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मेरे घर में पुरुषों के बीच ये तनाव देखा जाता है। वे सभी बार-बार छत पर जा-जाकर देखते हैं। आखिरी बात ये कि स्कूल से छुट्टी मिली, नेल पॉलिश, लिपस्टिक लगाई और पापा के खाने का मजा लिया, ये दिन पुरानी यादों से भरा है।’
विज्ञापन
5 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : Twitter- @KanganaTeam
वर्क फ्रंट की बात करें, कंगना आखिरी बार जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में नजर आई थीं। वे जल्द ही ‘धाकड़’, ‘तेजस’ और ‘सीता’ में दिखाई देंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।