सब्सक्राइब करें

सोशल मीडिया: कंगना रणौत ने करवा चौथ का मजाक उड़ाने वालों को दी नसीहत, शेयर की बचपन की यादें

एंटरटेनमेंट डेस्क Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sun, 24 Oct 2021 03:48 PM IST
विज्ञापन
kangana ranaut gives advice to those making fun of Karva Chauth and shares childhood memories
कंगना रणौत - फोटो : Instagram

अपने बेबाक अंदाज की वजह से चर्चाओं में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कंगना हर खास दिन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हैं, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। करवा चौथ के मौके पर कंगना रणौत ने अपने बचपन की यादों को साझा किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि, उनके परिवार में लोग इस त्योहार को बेहद ही प्यार और समपर्ण के साथ मनाते हैं। साथ ही कंगना रणौत ने उन लोगों को भी नसीहत दी है, जो करवा चौथ के व्रत का मजाक उड़ाते हैं।



कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘बड़े होकर, मैंने अपनी दादी, मां और चाची को और आसपास की सारी महिलाओं को करवा चौथ का व्रत करते देखा है। वह मेहंदी लगाती, नेलपेंट लगाती, गाने गाती, दुल्हनों की तरह सजती हैं, जिससे घर का पूरा माहौल बदल जाता है। लेकिन इस दिन घर के आदमी उनका मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि उनके भगवान अब तक भूखे हैं क्योंकि वो अब तक किचन में नहीं गईं।'

Trending Videos
kangana ranaut gives advice to those making fun of Karva Chauth and shares childhood memories
kangana ranaut - फोटो : instagram/kanganaranaut

इसके आगे कंगना ने लिखा, ‘मुझे आज भी वो सब दिन बहुत याद आते हैं। मैं इस व्रत को करने वाली सभी महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं देती हूं और जो इस व्रत को नहीं करते हैं वो उनका मजाक न उड़ाएं। मुझे करवा चौथ के व्रत में बहुत सारी चीजें पसंद हैं। पहली बात ये एक महिला के तौर पर आप चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए लेकिन आपको हर साल ये खास दिन जीने का मौका मिलता है जब आप दुल्हन की तरह सजती हैं।’

विज्ञापन
विज्ञापन
kangana ranaut gives advice to those making fun of Karva Chauth and shares childhood memories
कंगना रणौत - फोटो : Social media

कंगना रणौत ने अपनी बात जारी करते हुए लिखा, ‘दूसरा, आप कितना भी लड़े लें, लेकिन आपके रिश्ते का महत्व कम नहीं होता है। वो अपने पार्टनर की लंबी उम्र की कामना करती हैं। तीसरी बात ये कि महिलाएं उस दिन काम नहीं करती और पुरुषों को उनकी जरूरत का एहसास होता है। और जब महिलाएं चांद निकलने का इंतजार करती हैं तो पुरुषों को इनकी ज्यादा चिंता होने लगती हैं।’

kangana ranaut gives advice to those making fun of Karva Chauth and shares childhood memories
कंगना रणौत - फोटो : Instagram

अपने घर के बारे मे बात करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मेरे घर में पुरुषों के बीच ये तनाव देखा जाता है। वे सभी बार-बार छत पर जा-जाकर देखते हैं। आखिरी बात ये कि स्कूल से छुट्टी मिली, नेल पॉलिश, लिपस्टिक लगाई और पापा के खाने का मजा लिया, ये दिन पुरानी यादों से भरा है।’

विज्ञापन
kangana ranaut gives advice to those making fun of Karva Chauth and shares childhood memories
कंगना रणौत - फोटो : Twitter- @KanganaTeam

वर्क फ्रंट की बात करें, कंगना आखिरी बार जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में नजर आई थीं। वे जल्द ही ‘धाकड़’, ‘तेजस’ और ‘सीता’ में दिखाई देंगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed