सब्सक्राइब करें

Karisma-Sanjay: मां के कहने पर करिश्मा ने की थी संजय से शादी, 13 साल बाद गंभीर आरोप लगाकर तोड़ दिया था रिश्ता

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Thu, 29 Sep 2022 09:11 AM IST
विज्ञापन
Karisma Kapoor Sanjay Kapur wedding anniversary know their love story and divorce after 13 years of marriage
करिश्मा कपूर, संजय कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपने परिवार से बगावत कर इंडस्ट्री में कमद रखा था। करिश्मा उस समय की सबसे महंगी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार थीं। कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाली करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में अपने पहचान खुद ही बनाई थी। अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों का हिस्सा रही करिश्मा कपूर ने प्रोफेशनल के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। 2003 में आज ही के दिन करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। आज दोनों भले ही साथ नहीं हैं, लेकिन उस समय दोनों की लव स्टोरी लाइमलाइट में बनी रही थी। ऐसे में आज हम आपको दोनों की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं।

Trending Videos
Karisma Kapoor Sanjay Kapur wedding anniversary know their love story and divorce after 13 years of marriage
करिश्मा कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

दरअसप, संजय कपूर से शादी करने से पहले करिश्मा कपूर की अभिषेक बच्चन के साथ सगाई टूट चुकी थी। करिश्मा और अभिषेक एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन सगाई के पांच महीने बाद ही दोनों अलग हो गए। कहा जाता है करिश्मा की मां बबीता की वजह से दोनों का रिश्ता टूटा था। उन दिनों बच्चन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और अभिषेक का करियर भी कुछ खास बढ़िया नहीं चला था। ऐसे में बबीता चाहती थी कि उनकी बेटी किसी पैसे वाले व्यक्ति के साथ शादी कर आगे बढ़ जाए। हालांकि करिश्मा इस रिश्ते के खत्म होने के बाद पूरी तरह से टूट गई थीं। मां की बात मानकर करिश्मा ने संजय से शादी का फैसला लिया और सगाई टूटने के एक साल के अंदर शादी कर ली।

विज्ञापन
विज्ञापन
Karisma Kapoor Sanjay Kapur wedding anniversary know their love story and divorce after 13 years of marriage
करिश्मा कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

करिश्मा ने 29 सितंबर 2003 में फिल्मों से दूरी बनाकर दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। दोनों की शादी पारंपरिक सिख रीति-रिवाजों से हुई थी। संजय कपूर की यह दूसरी शादी थी, इससे पहले उन्होंने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से शादी की थी। पहली पत्नी से तलाक होने के महज 10 दिन बाद ही संजय और करिश्मा ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी थी। शादी के बाद दोनों दो बच्चे समायरा और कियान के माता-पिता बने। कुछ समय तक दोनों का रिश्ता अच्छा चला लेकिन 5-6 साल बाद दोनों के बीच दूरियां आने लगी। ऐसे में करिश्मा कपूर ने शादी के 13 साल बाद संजय कपूर के अलग होने का फैसला किया और उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।

Karisma Kapoor Sanjay Kapur wedding anniversary know their love story and divorce after 13 years of marriage
करिश्मा कपूर, संजय कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

करिश्मा ने बताया था कि शादी के बाद जब संजय और करिश्मा हनीमून पर गए तो तभी दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। दरअसल, हनीमून पर संजय ने अपनी पत्नी करिश्मा का सौदा अपने दोस्तों से कर दिया था। इतना ही नहीं करिश्मा के साथ उनकी सास का व्यवहार भी अच्छा नहीं था और संजय अपने भाई को उन पर नजर रखने के लिए कहते थे। इन्हीं सब वजहों के चलते शादी के 13 साल बाद करिश्मा संजय से अलग हो गई। वहीं, संजय कपूर ने करिश्मा के बाद प्रिया सचदेव के साथ तीसरी शादी कर ली है और अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed