{"_id":"63343594072b7f07be336497","slug":"karisma-kapoor-sanjay-kapur-wedding-anniversary-know-their-love-story-and-divorce-after-13-years-of-marriage","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karisma-Sanjay: मां के कहने पर करिश्मा ने की थी संजय से शादी, 13 साल बाद गंभीर आरोप लगाकर तोड़ दिया था रिश्ता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Karisma-Sanjay: मां के कहने पर करिश्मा ने की थी संजय से शादी, 13 साल बाद गंभीर आरोप लगाकर तोड़ दिया था रिश्ता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Thu, 29 Sep 2022 09:11 AM IST
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपने परिवार से बगावत कर इंडस्ट्री में कमद रखा था। करिश्मा उस समय की सबसे महंगी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार थीं। कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाली करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में अपने पहचान खुद ही बनाई थी। अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों का हिस्सा रही करिश्मा कपूर ने प्रोफेशनल के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। 2003 में आज ही के दिन करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। आज दोनों भले ही साथ नहीं हैं, लेकिन उस समय दोनों की लव स्टोरी लाइमलाइट में बनी रही थी। ऐसे में आज हम आपको दोनों की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं।
Trending Videos
2 of 4
करिश्मा कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
दरअसप, संजय कपूर से शादी करने से पहले करिश्मा कपूर की अभिषेक बच्चन के साथ सगाई टूट चुकी थी। करिश्मा और अभिषेक एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन सगाई के पांच महीने बाद ही दोनों अलग हो गए। कहा जाता है करिश्मा की मां बबीता की वजह से दोनों का रिश्ता टूटा था। उन दिनों बच्चन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और अभिषेक का करियर भी कुछ खास बढ़िया नहीं चला था। ऐसे में बबीता चाहती थी कि उनकी बेटी किसी पैसे वाले व्यक्ति के साथ शादी कर आगे बढ़ जाए। हालांकि करिश्मा इस रिश्ते के खत्म होने के बाद पूरी तरह से टूट गई थीं। मां की बात मानकर करिश्मा ने संजय से शादी का फैसला लिया और सगाई टूटने के एक साल के अंदर शादी कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
करिश्मा कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
करिश्मा ने 29 सितंबर 2003 में फिल्मों से दूरी बनाकर दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। दोनों की शादी पारंपरिक सिख रीति-रिवाजों से हुई थी। संजय कपूर की यह दूसरी शादी थी, इससे पहले उन्होंने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से शादी की थी। पहली पत्नी से तलाक होने के महज 10 दिन बाद ही संजय और करिश्मा ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी थी। शादी के बाद दोनों दो बच्चे समायरा और कियान के माता-पिता बने। कुछ समय तक दोनों का रिश्ता अच्छा चला लेकिन 5-6 साल बाद दोनों के बीच दूरियां आने लगी। ऐसे में करिश्मा कपूर ने शादी के 13 साल बाद संजय कपूर के अलग होने का फैसला किया और उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
4 of 4
करिश्मा कपूर, संजय कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
करिश्मा ने बताया था कि शादी के बाद जब संजय और करिश्मा हनीमून पर गए तो तभी दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। दरअसल, हनीमून पर संजय ने अपनी पत्नी करिश्मा का सौदा अपने दोस्तों से कर दिया था। इतना ही नहीं करिश्मा के साथ उनकी सास का व्यवहार भी अच्छा नहीं था और संजय अपने भाई को उन पर नजर रखने के लिए कहते थे। इन्हीं सब वजहों के चलते शादी के 13 साल बाद करिश्मा संजय से अलग हो गई। वहीं, संजय कपूर ने करिश्मा के बाद प्रिया सचदेव के साथ तीसरी शादी कर ली है और अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।