‘बिग बॉस 16’ खत्म होने के बाद भी कंटेस्टेंट्स का जलवा बरकरार है। शो खत्म होने के बाद फिल्म निर्देशिका फराह खान ने पार्टी दी। इसके बाद शेखर सुमन ने भी अपने घर में जश्न मनाया। हाल ही में एक इवेंट के दौरान शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, साजिद खान से लेकर सुम्बुल समेत ‘बिग बॉस’ के कई स्टार्स को स्पॉट किया गया। इस खास मौके पर मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह भी नजर आईं। कपल पैपराजी के सामने रोमांटिक अंदाज में नजर आया।
Kashmira-Krushna: प्रियंका ने खराब किया कृष्णा-कश्मीरा का किसिंग मोमेंट, फैंस बोले- बीच में घुसने की आदत कायम
दोनों सरेआम एक-दूसरे को लिप किस करते दिखाई दिए, लेकिन अभिषेक और कश्मीरा का यह क्वालिटी टाइम बस कुछ ही समय के लिए था। इसके बाद प्रियंका चौधरी की एंट्री ने रंग में भंग घोल दिया। प्रियंका दोनों के रोमांस के बीच आ टपकीं और कपल का स्पेशल मोमेंट खराब हो गया। इसके बाद तीनों ने साथ में खूब पोज दिए।
कश्मीरा शाह ब्लैक आउटफिट में बोल्ड अवतार में नजर आईं। कृष्णा अभिषेक काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आए। उन्होंने कैमरे के सामने ही कश्मीरा को लिप किस किया। इस दौरान प्रियंका चाहर चौधरी भी वहां पहुंच गईं।
कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक की मस्ती देखकर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोग दोनों को देखकर कयास लगा रहे हैं कि शायद कश्मीरा ड्रंक हैं। वहीं, एक यूजर ने दोनों का स्पेशल मोमेंट खराब करने के लिए प्रियंका को खरी-खोटी भी सुना डाली। यूजर ने लिखा, ’प्रियंका को दोनों के बीच आने की क्या जरूरत थी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ’बिग बॉस खत्म हो गया, लेकिन प्रियंका की बीच में घुसने की आदत नहीं गई।'
यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor Birthday: कभी बैकग्राउंड डांसर थे 'जब वी मेट' के आदित्य कश्यप, ऐसे बने फिल्मों के चॉकलेटी हीरो