Katrina Kaif: कैटरीना कैफ को पसंद आया देवर सनी का रैप सॉन्ग 'मिड एयर फ्रीवर्स', शरवरी-वामिका ने भी की तारीफ
Sunny Kaushal Rap Song Mid Air Freeverse: विक्की कौशल के छोटे भाई और कैटरीना कैफ के देवर और एक्टर सनी कौशल का आज रैप सॉन्ग 'मिड एयर फ्रीवर्स' रिलीज हुआ है, जिसको देखने के बाद भाभी कैटरीना ने बांधें तारीफों के पुल...
सनी कौशल का यह गाना शुक्रवार को रिलीज हुआ। इस गाने में सनी ने गीत लिखने और गाने दोनों का काम किया है। गाना पंजाबी स्टाइल और ऊर्जा से भरा है।
कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "मुझे यह गाना बहुत पसंद आया, कमाल का है। वीडियो भी शानदार है।" वहीं सनी की कथित गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ ने भी गाने की तारीफ की और इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने फायर इमोजी के साथ सनी को टैग किया। शरवरी के अलावा वामिका गब्बी ने भी सनी की प्रशंसा करते हुए लिखा, "यह गाना जबरदस्त है, तू आग है!"-
मिड एयर फ्रीवर्स को अपसाइडडाउन और आइकॉनिक ने बनाया है। गाने में सनी काले सूट, दाढ़ी और शेड्स में शानदार दिख रहे हैं, जिसमें उनकी पंजाबी जड़ें साफ झलकती हैं। सनी ने गाने को शेयर करते हुए बताया कि इसे बनाना बहुत मजेदार था और उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग इसे सुनकर उतना ही पसंद करेंगे।
सनी आखिरी बार "फिर आई हसीन दिलरुबा" में नजर आए थे। कथित तौर पर सनी अब वह एक जासूसी कॉमेडी फिल्म में मेधा शंकर और निमरत कौर के साथ दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग इस साल पूरी हो चुकी है और इसे लक्ष्मण उटेकर और टी-सीरीज बना रहे हैं। फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।