करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 7' काफी पॉपुलर चैट शो है, जिसमें फिल्म निर्माता हर हफ्ते सितारों के साथ मजेदार बातचीत करते नजर आते हैं। हर हफ्ते कॉफी काउच पर अलग-अलग सितारे आकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कुछ ऐसी बातें कर देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही में शो का नया एपिसोड भी आ गया है, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैत नजर आए थे।
Koffee With Karan 7: क्या रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं विजय देवरकोंडा? करण जौहर ने किया खुलासा
एपिसोड के दौरान करण जौहर ने विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर बात की। करण ने बताया कि उन्हें कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में आमंत्रित नहीं होने के बाद शर्मिंदगी महसूस हुई क्योंकि उन्होंने अनजाने में दोनों सितारों को मिलवाया था। इसके साथ ही करण ने लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप स्टेसस को लेकर भी बात की।
Koffee With Karan 7: क्या आलिया भट्ट के बच्चे को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे करण जौहर? निर्माता ने दिया ये जवाब
दरअसल, 'कॉफी विद करण' में विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप को लेकर काफी सवाल उठाए गए थे। ऐसे में कुशा कपिला ने 'पुष्पा' फेम अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ विजय देवरकोंडा के रिश्ते की अफवाहों के संबंध में शो में किए गए कुछ वाक्यों की ओर इशारा किया। इस पर करण ने कहा, 'मैं जितना जानता हूं उससे वह सिंगल है, वह सिंगल है, आधिकारिक तौर पर सिंगल है।' रश्मिका और विजय एक साथ 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में काम कर चुके हैं, ऐसे में दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आती रहती हैं।
Chup Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर ‘चुप’ हुई सनी की फिल्म की दहाड़, छठे दिन हुआ महज इतना कारोबार
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’ का वार, अब पीएस-1 और विक्रम वेधा पर टिका दारोमदार