आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रिलीज हो गई। हाल ही में फिल्म को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई थी। सोशल मीडिया पर फिल्म को लगातार बायकॉट करने की बात कही जा रही थी, लेकिन रिलीज के बाद इसे लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। दर्शक आमिर की एक्टिंग के अलावा करीना कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब दोनों की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया है। इससे पहले भी आमिर और करीना की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं। आइए जानते हैं किन फिल्मों में ये सुपरहिट जोड़ी नजर आ चुकी है।
Aamir Khan-Kareena: 'लाल सिंह चड्ढा' से पहले भी हिट रही आमिर-करीना की जोड़ी, इस फिल्म ने की थी छप्पर फाड़ कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 11 Aug 2022 11:40 PM IST
विज्ञापन