{"_id":"62fa2b743067fc2861345300","slug":"laal-singh-chaddha-aamir-khan-niece-zayn-marie-supports-actor-she-slams-hate-campaign-against-film","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Laal Singh Chaddha: बायकॉट के बीच सामने आया आमिर खान की भतीजी का बयान, कहा- फिल्म को बर्बाद...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Laal Singh Chaddha: बायकॉट के बीच सामने आया आमिर खान की भतीजी का बयान, कहा- फिल्म को बर्बाद...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Mon, 15 Aug 2022 04:49 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
लाल सिंह चड्ढा,जायन मारी
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का चारों तरफ जमकर विरोध हो रहा है। लगातार फिल्म को लेकर बायकॉट किया जा रहा है। विवाद के बीच फिल्म भले ही रिलीज हो गई हो, लेकिन लोग आमिर खान और करीना कपूर को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सितारों की अपील भी कोई काम नहीं आ रही है। इसी बीच आमिर खान की भतीजी जायन मारी लाल सिंह चड्ढा के सपोर्ट में उतरी हैं। उन्होंने आमिर खान को ट्रोल करने वालों को जमकर फटकार लगाई है।
Trending Videos
2 of 4
लाल सिंह चड्ढा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी थी। वहीं रिलीज होने के बाद लोग जमकर इसका बायकॉट कर रहे हैं। बायकॉट का असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच आमिर खान की भतीजी जायन मारी ने सोशल मीडिया पर लोगों से लाल सिंह चड्ढा देखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कि वो विरोध करके फिल्म को बर्बाद न करें। वहीं आमिर खान की बेटी आयरा खान ने भी जायन मारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
लाल सिंह चड्ढा
- फोटो : सोशल मीडिया
जायन ने अपने वीडियो में कहा है कि अगर आमिर खान ने आपको जरा भी इंप्रेस किया है या फिर आप उनसे जरा भी एंटरटेन हुए है तो लाल सिंह चड्ढा जरूर देखिए। उन्होंने बहुत शानदार फिल्म बनाई है। वहीं बायकॉट के बाद करीना कपूर ने भी लोगों से फिल्म देखने की अपील की है। इसके अलावा मोना सिंह भी आमिर खान के समर्थन में खड़ी हुई हैं।
4 of 4
लाल सिंह चड्ढा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इससे पहले ऋतिक रोशन ने भी आमिर खान की फिल्म का सपोर्ट किया था, जिसके बाद ट्विटर पर बायकॉट विक्रम वेधा ट्रेंड करने लगा था। बता दें कि लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। 11 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म को वीकएंड का भी फायदा नहीं मिल पाया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।