सब्सक्राइब करें

इस फ्लॉप को देने के बाद रणवीर सिंह के करियर ने पकड़ी थी रफ्तार, आज बॉलीवुड पर कर रहे राज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: shrilata biswas Updated Sat, 16 Feb 2019 12:09 PM IST
विज्ञापन
lootera film flop established ranveer singh an actor
ranveer singh

रणवीर सिंह की गली ब्वॉय सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दो दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बीते साल से लेकर अब तक रणवीर एक के बाद एक हिट देते जा रहे हैं। साल 2018 की शुरुआत में उनकी फिल्म पद्मावत रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। वहीं साल के आखिर में आई सिंबा ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।


 

Trending Videos
lootera film flop established ranveer singh an actor
ranveer singh

रणवीर के करियर पर अगर नजर डालें तो साल 2013 में उनकी फिल्म आई थी लुटेरा। विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओ हेनरी की शॉर्ट स्टोरी द लास्ट लीफ पर आधारित है। लुटेरा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी लेकिन इस फिल्म ने रणवीर सिंह को बतौर एक्टर इंडस्ट्री में स्थापित किया था। रणवीर सिंह के करियर की ये चौथी ही फिल्म थी। इससे पहले वो कमर्शियल कही जाने वालीं फिल्में बैंड बाजा बारात, लेडीज वर्सेस रिक्की बहल और बॉम्बे टॉकीज में नजर आए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
lootera film flop established ranveer singh an actor
ranveer singh - फोटो : twitter

रणवीर सिंह की हालिया रिलीज गली ब्वॉय की बात करें तो यह उनकी हाईएस्ट ओपनिंग देने वाली दूसरी फिल्म है।सिंबा ने ओपनिंग डे पर 20.72 करोड़, गली ब्वॉय ने 19.40 करोड़, पद्मावत ने 19 करोड़, गुंडे ने 16.12 करोड़ और गोलियों की रासलीला: रामलीला ने 16 करोड़ कमाए थे। फिल्म को देश में कुल 3,350 स्क्रीन्स मिले हैं जबकि विदेशों में यह 751 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। 

lootera film flop established ranveer singh an actor
Ranveer Singh
फिल्म में अपना टाइम आएगा गाना सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। ऐसे में फिल्म का एक और गाना आजादी को लेकर रणवीर सिंह से सवाल किया गया। इस गाने को डब शर्मा और डिवाइन ने तैयार किया है। गाने की खास बात यह है कि इसमें जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की स्पीच का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म कंपेनियन के इंटरव्यू के दौरान रणवीर से सवाल किया गया कि एक तरफ आप कन्हैया की स्पीच का इस्तेमाल कर रहे हैं और दूसरी तरफ आप पीएम मोदी को गले लगा रहे हैं इस पर क्या राय होगी।
विज्ञापन
lootera film flop established ranveer singh an actor
ranveer singh

रणवीर सिंह ने कहा 'दरअसल आजादी गाने से मैं सीधे तौर पर नहीं जुड़ा हूं, हालांकि यह गाना मुझे बेहद पसंद है। इसकी धुन काफी अच्छी है और राजनीतिक चीजों को लेकर मैं ज्यादा परवाह नहीं करता हूं, इसलिए इस सवाल पर कुछ भी बोलने के लिए मैं खुद को लायक नहीं मानता हूं। बता दूं कि मेरी छोटी सी दुनिया है जिसमें मैं बहुत खुश हूं।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed