साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी के निधन के बाद इंटस्ट्री में शोक की लहर है। अभिनेता की मां ने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली। बता दें कि वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं और पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। महेश बाबू की मां इंदिरा के अंतिम संस्कार की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। हैदराबाद में उनको अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए विजय देवरकोंडा राणा दग्गुबाती, वेंकटेश, नागार्जुन, लक्ष्मी मांचू, मोहन बाबू, और त्रिविक्रम श्रीनिवास सहित कई अन्य लोग भी शामिल हुए थे।
Mahesh Babu: महेश बाबू ने नम आंखों से दी मां को अंतिम विदाई, बेटी सितारा का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
इस कठिन समय में महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर और उनकी बेटी सितारा भी मौजूद थीं। सामने आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महेश बाबू की मां के शरीर को कांच के एक ताबूत में रखा गया था। इस दौरान महेश बाबू की बेटी सितारा अपनी दादी के मृत शरीर को देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं। बता दें कि सितारा को रोता बिलखता देखकर उनकी मां नम्रता ने अपनी बेटी को दिलासा दी।
@urstrulyMahesh anna be strong we are all with you❤️
#SitaraGhattamaneni got emotional with the sudden demise of her grandmother.
Very hard to see like this 💔
#Krishna garu #RIPIndirammaGaru #IndiraDeviGaru #IndiraDevi#MaheshBabu pic.twitter.com/rT60mjSFT9
Mahesh Babu: महेश बाबू की मां का निधन, पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में चल रहा था इलाज
महेश बाबू की बहन यानि इंदिरा की बेटी मंजुला गट्टमनेनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की एक तस्वीर साझा की है और भावुक कर देने वाला नोट लिखा है। उन्होंने लिखा- 'प्रिय मां, आप मेरी पहली गुरु, मेरी नींव और मेरा दिल हैं। आपने अपने प्यार के जरिए हमेशा मेरी सुरक्षा की है। बचपन में हमारा एक भी दिन बिना आपके नहीं गुजरता था। आपने हमेशा हमारी सभी जरूरतों का ध्यान रखा'।
उन्होंने आगे लिखा- 'आपने हमारे लिए जो कुछ भी किया है, मैं उसके लिए बहुत आभारी हूं। मैं आपको धन्यवाद भी नहीं दे सकती। हम आपको अपनी मां के रूप में पाकर धन्य हो गए। आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और आपकी आगे की यात्रा के लिए प्यार और प्रार्थना'।