{"_id":"67384fc69284715ef50a8b0e","slug":"neena-gupta-on-being-replaced-by-dimple-kapadia-in-tenet-she-said-it-was-taken-out-without-saying-2024-11-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Neena Gupta: 'टेनेट' में बिना ऑडिशन चुन ली गईं डिंपल कपाड़िया, तमाम कोशिशों के बाद भी फेल रहीं नीना गुप्ता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Neena Gupta: 'टेनेट' में बिना ऑडिशन चुन ली गईं डिंपल कपाड़िया, तमाम कोशिशों के बाद भी फेल रहीं नीना गुप्ता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sat, 16 Nov 2024 01:24 PM IST
सार
नीना गुप्ता ने क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी साल 2020 की हॉलीवुड फिल्म 'टेनेट' के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि, उन्हें भूमिका नहीं मिली और यह डिंपल कपाड़िया की झोली में चली गई।
विज्ञापन
1 of 5
नीना गुप्ता
- फोटो : इंस्टाग्राम
Link Copied
नीना गुप्ता लगभग तीन दशक से ज्यादा समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। नीना हाल ही में वेब सीरीज 'पंचायत' के तीसरे सीजन 'पंचायत 3' में नजर आईं। इसी बीच अभिनेत्री ने क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी साल 2020 की हॉलीवुड फिल्म 'टेनेट' को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नीना ने साझा किया कि उन्होंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि, इस रोल के लिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया और यह भूमिका डिंपल कपाड़िया को मिल गई।
Trending Videos
2 of 5
नीना गुप्ता
- फोटो : इंस्टाग्राम
'टेनेट' के लिए नीना ने दिया था ऑडिशन
2020 की हॉलीवुड फिल्म 'टेनेट' में डिंपल कपाड़िया ने मुंबई के एक हथियार डीलर की पत्नी प्रिया का किरदार निभाया था। हालांकि, नीना गुप्ता ने भी इस भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें अस्वीकार कर दिया गया। एक बातचीत में, नीना गुप्ता ने भूमिका ऑडिशन के लिए लॉस एंजिल्स तक की उड़ान को याद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
नीना गुप्ता
- फोटो : इंस्टाग्राम
भूमिका न मिलने पर व्यक्त की निराशा
नीना गुप्ता ने हाल ही में 'टेनेट' में भूमिका न मिलने पर निराशा व्यक्त की, उन्होंने खुलासा किया कि डिंपल कपाड़िया ने एलए में निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन से मिले बिना यह भूमिका हासिल कर ली। नीना गुप्ता ने खुलासा किया, 'मैं एनएसडी से थी और एक अच्छी अभिनेत्री भी। मैं बहुत नई थी और मैंने सोचा था कि अगर मैं हिंदी फिल्म में एक भूमिका करूंगी तो मेरे पास प्रस्तावों की बाढ़ आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए मुझे युवा अभिनेताओं से जलन होती है।'
4 of 5
नीना गुप्ता
- फोटो : इंस्टाग्राम
खुद को बताया बाहरी व्यक्ति
नीना गुप्ता ने कहा, 'मैं उन सभी अद्भुत भूमिकाओं के बारे में सोचता रहती हूं जो मुझे निभाने को मिलती अगर मैंने इस बिंदु पर अपना करियर शुरू किया होता क्योंकि ओटीटी ने सब कुछ बदल दिया है।' नीना ने जोड़ा, 'मैं अब भी एक बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करती हूं। मुझे किसी गलत चीज के लिए आवाज उठाने से रोका गया है।'
विज्ञापन
5 of 5
नीना गुप्ता
- फोटो : इंस्टाग्राम
रोल न मिलने पर छलका दर्द
नीना गुप्ता ने जोड़ा, 'मुझसे कहा गया कि इसे जाने दो और कोई मेरी बात नहीं सुनेगा क्योंकि मैं दूसरे सह-कलाकार जितनी प्रसिद्ध नहीं हूं। यह इंडस्ट्री इसी तरह काम करता है। मैं अब भी ऑडिशन देती हूं और रिजेक्ट हो जाती हूं। मैं (क्रिस्टोफर) नोलन (टेनेट के लिए) से मिलने के लिए एक दिन के लिए एलए गई थी। लेकिन डिंपल कपाड़िया को यह भूमिका मिल गई, और वह ऑडिशन के लिए एलए नहीं गई थीं।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।