जरुरी नहीं है कि हर घर में बेटियां होने पर खुशी मनाई जाती हो। खासतौर पर तब जब एक के बाद एक घर में चार बेटियों का जन्म हो। ऐसा ही किस्सा मोहन सिस्टर्स का भी है, जब चार बेटियां होने के बाद उनके पिता कुछ पल के लिए निराश हो गए थे। लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि वही बेटियां आज बॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं। बात अगर नीति मोहन की करें तो नीति ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में गाने गाए हैं। आज वह बॉलीवुड की मशहूर गायिकाओं की लिस्ट में शामिल होती हैं। आज नीति मोहन के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी बहनों के बारे में दिलचस्प बातें।
Neeti Mohan Birthday special: चार बेटियां पैदा होने पर टूट गया था पिता का दिल, आज वही बेटियां बॉलीवुड पर करती हैं राज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रतिभा सारस्वत
Updated Wed, 17 Nov 2021 08:32 PM IST
विज्ञापन

