सब्सक्राइब करें

Nusrat Jahan: यशदास गुप्ता से शादी के सवाल पर बोलीं नुसरत जहां, आपको कैसे पता कि मैं शादीशुदा नहीं हूं?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Mon, 24 Jan 2022 06:30 PM IST
सार

अभिनेत्री नुसरत जहां ने हाल ही में आई अपनी फिल्म ‘स्वास्तिक संकेत’ के बाद दिए एक इंटरव्यू में अपनी बेटी यिशान और अपने पार्टनर यश दासगुप्ता के बारे में खुलकर बातचीत की। 

विज्ञापन
Nusrat Jahan: Nusrat Jahan spoke on the question of marriage with Yashdas Gupta how do you know that I am not married
यश दास गुप्ता, नुसरत जहां - फोटो : Instagram
loader

अभिनेत्री नुसरत जहां ने हाल ही में आई अपनी फिल्म ‘स्वास्तिक संकेत’ के बाद दिए एक इंटरव्यू में अपने बेटे यिशान और पार्टनर यश दासगुप्ता के बारे में खुलकर बातचीत की। अभिनेत्री ने बताया कि बेटे यिशान के आने के बाद से ही उनके जीवन में सबकुछ बदल चुका है। अपने पूर्व पति निखिल जैन के साथ सभी रिश्ते खत्म करने के बाद अब वह अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ शिफ्ट हो गई हैं। अपने इस निर्णय के बारे में बात करते हुए नुसरत ने बताया कि उन्हें अपने निर्णय पर बेहद गर्व है। वह खुद को आज के जमाने की बहादुर लड़की मानती हैं।

उन्होंने बताया कि अब उनका समय उनके काम और घर के बीच बंट चुका है। इस दौरान मजाक करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कई बार तो मुझे बहुत लेट हो जाता है, जिसके लिए वह यिशान की आभारी हैं। इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि पहले लोग उनसे कहते थे कि वह बिल्कुल समय पर आती हैं। पर अब जब भी वह घर से काम के लिए निकल रही होती हैं तो कोई आशा भरी निगाहों से उन्हें देखता है। नुसरत ने कहा कि यही वजह है कि मुझे यिशान को समय देकर आना पड़ता है, जिसकी वजह से मैं कई बार काम पर पहुंचने में लेट हो जाती हूं।
 
Trending Videos
Nusrat Jahan: Nusrat Jahan spoke on the question of marriage with Yashdas Gupta how do you know that I am not married
नुसरत जहां, यश दास गुप्ता - फोटो : Instagram
उन्होंने बताया कि मेरा मानना है कि मां बनने के बाद सबकी जिंदगी में काफी बदलाव आते हैं। अभिनेत्री ने शुरुआत में अपने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं करने का फैसला लिया था। हालांकि बाद में सही समय आने पर उन्होंने इस बारे में सबके सामने खुलासा किया। अपने इस फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि भारत के कुछ कानूनों के अनुसार मैं कुछ सवालों के जवाब नहीं देने की हकदार हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Nusrat Jahan: Nusrat Jahan spoke on the question of marriage with Yashdas Gupta how do you know that I am not married
नुसरत जहां, यश दास गुप्ता - फोटो : सोशल मीडिया

नुसरत जहां और यश दासगुप्ता अब अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करने लगे हैं।  विकिपीडिया द्वारा यश दासगुप्ता को एक घरेलू साथी बताने पर नुसरत जहां ने कहा कि यह बिल्कुल सही है और मैं इसे बदलना नहीं चाहती। आखिर इसमें मुझे कोई तकलीफ क्यों होगी? हम एक परिवार हैं। इस दौरान शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि चलिए शादी के हिस्से में नहीं जाते हैं। आपको कैसे पता कि मैं शादीशुदा नहीं हूं?

Nusrat Jahan: Nusrat Jahan spoke on the question of marriage with Yashdas Gupta how do you know that I am not married
यश दासगुप्ता, नुसरत जहां - फोटो : Instagram
 

बीते कई समय से सोशल मीडिया पर उठ यह सवालों पर नुसरत ने कहा कि मैं हमेशा से एक मजबूत लड़की रही हूं। मैंने हमेशा अपने लिए खुद फैसले लिए हैं चाहे वह अच्छे हो या बुरे, सही हो या गलत। इसलिए मैं हमेशा अपने कार्यों के लिए खुद जिम्मेदार रही हूं।

विज्ञापन
Nusrat Jahan: Nusrat Jahan spoke on the question of marriage with Yashdas Gupta how do you know that I am not married
नुसरत जहां - फोटो : Instagram

वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत हाल ही में फिल्म ‘स्वास्तिक संकेत’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ शाश्वत चट्टोपाध्याय भी नजर आए थे। फिल्म के बारे में अभिनेत्री ने बताया कि वह फिल्म में एक सामान्य बंगाली लड़की रुद्राणी का किरदार निभा रही हैं, जो पेशे से एक बैंकर है और एक क्रिप्टोग्राफर और जुनून से लेखक है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed