इरफान के साथ काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस के साथ हुई थी घिनौनी हरकत, साझा किया दर्द; बोलीं- आत्महत्या के ख्याल आए
Parvathy Thiruvothu Talk About Assault And Depression: कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए उत्पीड़न को लेकर खुलकर बात की है। हाल ही में इरफान खान और धनुष जैसे एक्टर्स के साथ अभिनय कर चुकीं एक्ट्रेस ने भी अपने साथ हुए बुरे अनुभवों को साझा किया है।
विस्तार
साल 2017 में एक हिंदी फिल्म में ‘करीब करीब सिंगल’ में पार्वती थिरुवोथु ने इरफान खान संग काम किया था। साथ ही वह साउथ एक्टर धनुष के साथ भी ‘मर्यान’ जैसी चर्चित फिल्म कर चुकी हैं। हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए असॉल्ट पर खुलकर बात की। पार्वती ने एक पॉडकास्ट में अपने साथ हुए असॉल्ट को लेकर बुरे अनुभव साझा किए। साथ ही डिप्रेशन से जूझने का जिक्र भी किया। इन वजहों से उनकी जिंदगी पर बुरा असर पड़ा, इस पर पार्वती थिरुवोथु ने विस्तार से बातचीत की है।
कब हुईं असॉल्ट का शिकार?
हॉटरफ्लाई के मेल फेमिनिस्ट पॉडकास्ट पर पार्वती थिरुवोथु ने अपने साथ हुए बुरे अनुभवों का जिक्र किया। वह बताती हैं; 'जब छोटी थी तो अपने पापा के साथ रेलवे स्टेशन पर जा रही थी, अचानक सामने से एक आदमी आया, उसने मेरी चेस्ट (छाती) पर बहुत जोर का हाथ मारा। उनसे इतनी जोर की हाथ मारा था कि मुझे दर्द हुआ। साथ ही मैं अंदर तक घबरा गईं। ऐसी कई घटनाएं और भी हुईं, जब किसी व्यक्ति ने पब्लिक प्लेस पर ही अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया। यहां तक की गलत तरीके से टच करने वाले लोगों में, कुछ करीबी भी शामिल रहे। इन घटनाओं ने मेरी मेंटल हेल्थ पर असर डाला। मैं डिप्रेशन की शिकार हुईं। यहां तक की आत्महत्या के ख्याल भी आए। मुझे लगा कि कोई मेरी मदद नहीं कर सकता है।’
A post shared by HAUTERRFLY | A Fork Media Group Co. (@hauterrfly)
कौन हैं पार्वती थिरुवोथु?
पार्वती थिरुवोथु ने मलयालम और तमिल फिल्मों में ज्यादा काम किया है। उन्हें कई अवॉर्ड मिले हैं, जिनमें एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड, दो केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड और पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड (साउथ) शामिल हैं। हिंदी फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ में वह इरफान खान के अपोजिट नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था।
ये खबर भी पढ़ें: ‘सेंसर बोर्ड की अब जरूरत नहीं’, ‘जन नायकन’ की कंट्रोवर्सी के बीच रामगोपाल वर्मा ने सीबीएफसी पर साधा निशाना
पार्वती थिरुवोथु के आने वाले प्रोजेक्ट्स क्या हैं?
पार्वती थिरुवोथु के करियर फ्रंट की बात करें तो वह साल 2024 में एक दक्षिण भारतीय फिल्म ‘हर’ में नजर आईं। इस साल उनकी एक साउथ फिल्म ‘आई नोबडी’ रिलीज होगी।