
{"_id":"68c2df39464d05ff11055a16","slug":"october-2025-movie-release-sunny-sanskari-ki-tulsi-kumari-ek-deewane-ki-deewaniyat-thama-the-taj-story-2025-09-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood Movies: अक्तूबर 2025 में थिएटर में धमाल मचाएंगी ये 5 फिल्में, दिवाली पर होगा बड़ा धमाका","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood Movies: अक्तूबर 2025 में थिएटर में धमाल मचाएंगी ये 5 फिल्में, दिवाली पर होगा बड़ा धमाका
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 11 Sep 2025 08:26 PM IST
सार
Upcoming Movies In October: इस बार अक्तूबर के महीने में हॉरर-कॉमेडी, रोमांटिक ड्रामा और सामाजिक ड्रामा जैसी कई तरह की फिल्में शामिल हैं। आइए, अक्तूबर में रिलीज होने वाली इन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं...
विज्ञापन

अक्तूबर में रिलीज होंगी ये फिल्में
- फोटो : इंस्टाग्राम और X
अक्तूबर का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। इस बार थिएटर्स में एक या दो नहीं, बल्कि 5 शानदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। खासकर दिवाली के मौके पर वरुण धवन से लेकर आयुष्मान खुराना तक की फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।

Trending Videos

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
- फोटो : इंस्टाग्राम-@karanjohar
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का गाना 'बिजुरिया' पहले ही हिट हो चुका है और फैंस में उत्साह बढ़ा रहा है। यह फिल्म 2 अक्तूबर 2025 को रिलीज होगी।
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का गाना 'बिजुरिया' पहले ही हिट हो चुका है और फैंस में उत्साह बढ़ा रहा है। यह फिल्म 2 अक्तूबर 2025 को रिलीज होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

एक दीवाने की दीवानियत
- फोटो : इंस्टाग्राम- @harshvardhanrane
एक दीवाने की दीवानियत
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' पुरानी यादों और आधुनिक रोमांस की कहानी को दिखाएगी। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' 21 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' पुरानी यादों और आधुनिक रोमांस की कहानी को दिखाएगी। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' 21 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं

'थामा'
- फोटो : Youtube: Maddock
थामा
मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म है 'थामा'। 'थामा' में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म 21 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Dia Mirza: 'जीवन भर की यादें', दीया मिर्जा ने 'परिणीता' के 20 साल पूरे होने के जश्न की यादें की ताजा; लिखा नोट
मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म है 'थामा'। 'थामा' में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म 21 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Dia Mirza: 'जीवन भर की यादें', दीया मिर्जा ने 'परिणीता' के 20 साल पूरे होने के जश्न की यादें की ताजा; लिखा नोट
विज्ञापन

फिल्म 'द ताज स्टोरी'
- फोटो : संवाद
द ताज स्टोरी
परेश रावल की सामाजिक ड्रामा फिल्म 'द ताज स्टोरी' तुषार अमरीश गोयल ने लिखी और निर्देशित की है। 'द ताज स्टोरी' में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 31 अक्तूबर 2025 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Divya Dutta: वेनिस में गोंडोला की सवारी का आनंद लेती नजर आईं दिव्या दत्ता, अमिताभ बच्चन को किया याद
परेश रावल की सामाजिक ड्रामा फिल्म 'द ताज स्टोरी' तुषार अमरीश गोयल ने लिखी और निर्देशित की है। 'द ताज स्टोरी' में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 31 अक्तूबर 2025 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Divya Dutta: वेनिस में गोंडोला की सवारी का आनंद लेती नजर आईं दिव्या दत्ता, अमिताभ बच्चन को किया याद