{"_id":"681cf2229f81410f35087f49","slug":"raid-2-week-1-box-office-collection-become-the-third-highest-first-week-collection-for-a-hindi-movie-in-india-2025-05-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raid 2 Week 1: ‘स्काईफोर्स’ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी ‘रेड 2’, देवगन की टॉप 10 फिल्मों में इस पोजीशन पर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Raid 2 Week 1: ‘स्काईफोर्स’ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी ‘रेड 2’, देवगन की टॉप 10 फिल्मों में इस पोजीशन पर
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पूनम कंडारी Updated Thu, 08 May 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन

फिल्म 'रेड 2' और 'स्काईफोर्स'
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अजय देवगन की ताजा रिलीज फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले हफ्ते में घरेलू टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म इस महीने की पहली तारीख यानी 1 मई को रिलीज हुई थी। उस दिन मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस होने के चलते रही छुट्टी का फिल्म को खूब फायदा मिला। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन गिरते ही इसका जादू उतरने जैसी बातें ट्रेड में होने लगी थीं, लेकिन निर्देशक राजकुमार गुप्ता की फिल्म का कलेक्शन रिलीज के आठवें दिन भी पांच करोड़ रुपये के ऊपर रहा और अब फिल्म का रिलीज के नौवें दिन ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद पक्की होने लगी है।
Trending Videos

फिल्म 'रेड 2'
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अमेय पटनायक की काल्पनिक कहानी कहती फिल्म ‘रेड 2’ को दर्शकों ने इसके सीधे, सपाट और संवेदनशील तरीके के चलते पसंद किया है। फिल्म में हालांकि तमन्ना भाटिया और यो यो हनी सिंह के दो आइटम नंबर भी हैं, लेकिन उससे फिल्म को कोई फायदा मिलता नहीं दिखता। फिल्म की हीरोइन वाणी कपूर की जोड़ी भी अजय के साथ लोगों को पसंद नहीं आई। लेकिन, फिल्म के सहायक कलाकारों का काम शानदार रहा है और फिल्म में खलनायक बने रितेश देशमुख ने खूब तारीफें बटोरी हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 95.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

फिल्म 'रेड 2' का एक सीन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
साल 2025 में रिलीज फिल्मों में अब तक रिलीज के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म विकी कौशल की ‘छावा’ रही है। ‘छावा’ की कमाई इस अवधि में 225.28 करोड़ रुपये रही। इसके बाद बारी आती है अक्षय कुमार और शिखर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काईफोर्स’ की जिसका पहले हफ्ते का कलेक्शन 99.70 करोड़ रुपये रहा। अब अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने 95.65 करोड़ रुपये कमाते हुए इस सूची के तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। ये गुरुवार के अनंतिम आंकड़े हैं, इसमें आखिरी आंकड़े आने तक बदलाव भी हो सकता है।

फिल्म 'रेड 2' में अजय देवगन और वाणी कपूर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जहां तक बात अभिनेता अजय देवगन की अपनी खुद की फिल्मों की है तो उनकी पिछली फिल्म ‘सिंघम अगेन’, जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों ने भी काम किया है, की पहले हफ्ते की कमाई सबसे ज्यादा 186.60 करोड़ रुपये रही है। इसके अलावा अजय देवगन की फिल्मों ‘गोलमाल अगेन’, ‘तानाजी’, ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते मे सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
विज्ञापन

फिल्म 'सिंघम अगेन'
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अजय देवगन की पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में इस प्रकार हैं:
सभी आंकड़े करोड़ रुपये में
फिल्म | पहले हफ्ते की कमाई |
सिंघम अगेन (2024) | 186.60 |
गोलमाल अगेन (2017) | 136.07 |
तानाजी (2020) | 118.91 |
सिंघम रिटर्न्स (2014) | 112.59 |
दृश्यम 2 (2022) | 104.66 |
रेड 2 (2025) | 95.65 |
टोटल धमाल (2019) | 94.55 |
सन ऑफ सरदार (2012) | 83.25 |
शैतान (2024) | 81.60 |
शिवाय (2016) | 70.41 |