अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। भाई-बहन की कहानी पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज से पहले अक्की ने भूमि पेडनेकर की तारीफों के पुल बांधे हैं। अक्षय कुमार ने एक नोट लिखकर भूमि के काम की तारीफ की है।
{"_id":"62f2ad858747d227102460a8","slug":"raksha-bandhan-akshay-kumar-shares-a-appreciation-post-for-bhumi-pednekar-calls-her-a-secure-actress","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raksha Bandhan: भूमि पेडनेकर की इस बात के मुरीद हुए अक्षय कुमार, तस्वीर साझा कर लिखा खास मैसेज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Raksha Bandhan: भूमि पेडनेकर की इस बात के मुरीद हुए अक्षय कुमार, तस्वीर साझा कर लिखा खास मैसेज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Wed, 10 Aug 2022 12:33 AM IST
विज्ञापन

अक्षय कुमार-भूमि पेडनेकर
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार
- फोटो : सोशल मीडिया
अक्षय कुमार ने बाकायदा एक तस्वीर साझा करके भूमि पेडनेकर की तारीफ की है। अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीर साझा की है। दरअसल, अक्षय कुमार भूमि की इस बात से बेहद खुश हैं कि भूमि इस फिल्म में काम करने को तुरंत राजी हो गईं, जबकि भाई-बहन की कहानी पर बनी इस फिल्म में कोई निश्चित फीमेल लीड रोल नहीं है। अक्षय का कहना है कि इस बात से उनके मन में भूमि के प्रति सम्मान और ज्यादा बढ़ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर
अक्षय कुमार ने अपनी और भूमि की एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'नखरे? यहां खुद ही फैन बनना पड़ता है। मजाक से अलग यह पोस्ट दोस्त और मेरी को-स्टार भूमि पेडनेकर की तारीफ में किया गया है। वह उस फिल्म में काम करने को राजी हो गईं, जिसका टाइटल 'रक्षा बंधन' है और इसमें चार बहनों की कहानी दिखाई गई है। यह बताता है कि एक कलाकार के रूप में वह कितनी सिक्योर हैं।' इसके साथ अक्षय कुमार ने फैंस से अपनी फिल्म देखने की गुजारिश की है। बता दें कि अक्षय कुमार की पोस्ट की तस्वीर भूमि ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है।

अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर
- फोटो : WittyFeed
भूमि पेडनेकर की तारीफ में किए गए अक्षय के इस पोस्ट पर फैंस की दिलचस्प प्रतिक्रिया सामने आई है। फैंस उनकी तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पर्दे पर आप दोनों की जोड़ी कमाल लगती है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपकी यह फिल्म देखने के लिए हम बेसब्र हैं।'