{"_id":"5c4aa652bdec22108404b8ee","slug":"ranbir-kapoor-upset-with-alia-bhatt-he-is-not-doing-effort-for-their-relationship","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आलिया के बार-बार कॉल करने से परेशान हैं रणबीर कपूर, एक साल बाद आई रिश्ते में दूरी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
आलिया के बार-बार कॉल करने से परेशान हैं रणबीर कपूर, एक साल बाद आई रिश्ते में दूरी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: kapil sharma
Updated Fri, 25 Jan 2019 12:43 PM IST
विज्ञापन
alia bhatt
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं । दोनों साथ में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं । कुछ समय पहले ही दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने कंफर्म किया है । हाल ही में रणबीर और आलिया के रिश्ते को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जिससे उनके फैंस को झटका लग सकता है ।
Trending Videos
ranbir kapoor and alia bhatt
- फोटो : social media
फील्मी बीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर और आलिया के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है । दरअसल, रणबीर, आलिया के बार-बार फोन और मैसेज करने से परेशान होने लगे हैं । आलिया, रणबीर का समय चाहती हैं । जबकि रणबीर इस चीज से परेशान हो रहे हैं ।
विज्ञापन
विज्ञापन
रणबीर कपूर और आलिया ने मोहब्बत में छोड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’, रात को होटल में दिखे साथ
आलिया ही अपने रिलेशन को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं । आलिया रणबीर के इस बर्ताव से बेहद दुखी हैं । बता दें कि पिछले दिनों आलिया और रणबीर की सगाई की खबरें आई थीं । रणबीर के परिवार को आलिया पसंद हैं । रणबीर की मां नीतू सिंह अक्सर आलिया के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं ।
alia bhatt and ranbir kapoor
खबरों की मानें तो आलिया और रणबीर एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं । आलिया भी रणबीर की फैमिली का ख्याल रखती हैं । रणबीर के पिता ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं । आलिया अक्सर उनसे मिलने के लिए वहां जाती रहती हैं । पूरा परिवार दोनों के रिलेशन को अगले लेवल पर ले जाना चाहता है ।
विज्ञापन
ranbir kapoor and alia bhatt
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि नीतू कपूर ने ही अपने बेटे को आलिया के साथ सगाई करने के लिए मनाया । वहीं रणबीर और आलिया अभी शादी के मूड में नहीं हैं । वो चाहते हैं कि पहले उनकी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज हो जाए, इसके बाद वो इस बारे में सोचेंगे। वहीं नीतू कपूर चाहती थीं कि कम से कम दोनों इस साल सगाई कर लें ।