{"_id":"5d6e0d2d8ebc3e016755fe6b","slug":"rekha-bhardwaj-slammed-singing-reality-shows-for-exploiting-kids","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"टीवी रियलिटी शोज पर भड़कीं ये सिंगर, बोलीं- 'बच्चों की मासूमियत को खत्म किया जा रहा'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
टीवी रियलिटी शोज पर भड़कीं ये सिंगर, बोलीं- 'बच्चों की मासूमियत को खत्म किया जा रहा'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: shrilata biswas Updated Tue, 03 Sep 2019 12:25 PM IST
विज्ञापन

rekha bhardwaj
- फोटो : social media

टीवी की दुनिया में रियलिटी शोज को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज होता है हालांकि इन रियलिटी शो पर कई बार सवाल भी खड़े होते रहे हैं। खासकर बच्चों के रियलिटी शो को लेकर कई सितारों ने समय-समय पर सवाल उठाए हैं। अब एक मशहूर सिंगर ने सिंगिंग रियलिटी शोज पर भड़ास निकाली है।
Trending Videos

rekha bhardwaj
- फोटो : social media
सिंगर रेखा भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी बात कही है। उनका मानना है कि इस तरह शो में बच्चों की मासूमियत को खत्म किया जा रहा है और ये दुखद है। रेखा ने ट्विटर पर लिखा कि 'मुझे समझ नहीं आता कि म्यूजिक रियलिटी शोज में ढेर सारा ड्रामा क्यों होता है?'
विज्ञापन
विज्ञापन

rekha bhardwaj
- फोटो : social media
रेखा ने आगे लिखा कि 'मुझे यह देखकर दुख होता है कि बच्चों को संगीत की शिक्षा देने के बजाय इस पर जोर दिया जाता है कि वो कॉम्पिटिशन करें, वोट मांगें और ग्लैमरस दिखें। गुरु शिष्य परंपरा के नाम पर हम उनकी मासूमियत को खत्म कर रहे हैं।'
What disappoints me and saddens me is that rather than guiding these kids to treat music as Ibaadat/Prayer we are teaching them to compete /ask for votes/ learn to look glamorous ... in the name of Guru Shishya Parampara we are using their age and spoiling their innocence !!
— rekha bhardwaj (@rekha_bhardwaj) September 1, 2019

रेखा भारद्वाज
- फोटो : सोशल मीडिया
रेखा लिखती हैं कि 'आज मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं प्रार्थना करती हूं कि खुदा ना करे मैं कभी इस तरह के शो का हिस्सा बनूं जहां संगीत के नाम पर बस शोर है।'
Today i felt very sad !
— rekha bhardwaj (@rekha_bhardwaj) September 1, 2019
And i pray Khuda na kare main kabhi is tarah ke mediocre show ki hissa banun.
Coz in the name of music its just noise and every song has to make you dance !
विज्ञापन

rekha bhardwaj
- फोटो : amar ujala
रेखा भारद्वाज के इस पोस्ट पर यूजर्स ने उनसे सहमति जताई। एक ने लिखा- 'बच्चों की फिक्र कौन करता है? यह सब बिजनेस है जो टीआरपी के लिए चल रहा है। दुखद स्टोरी दिखाई जाती है और पेरेंट्स रो रहे होते हैं। एंकर्स, जज.. सभी फेक हैं।' एक यूजर ने लिखा कि 'इंडस्ट्री में कोई तो है जो ऐसा कह रहा है।' बता दें कि इससे पहले 'पिंक' के डायरेक्टर शूजित सरकार ने भी बच्चों के रियलिटी शोज पर चिंता व्यक्त की थी और इस तरह के शोज को प्रतिबंधित करने की मांग की थी।