सब्सक्राइब करें

Saira Banu: सायरा बानो ने इतनी शिद्दत से की मोहब्बत, कायनात ने दिलीप कुमार से मिलवा दिया; जानिए चर्चित किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sat, 23 Aug 2025 07:30 AM IST
सार

Saira Banu Birthday: हिंदी फिल्मों में कई अभिनेत्रियां ऐसी हुईं, जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर रहीं, साथ ही अपने अभिनय से भी दर्शकों का दिल जीता। ऐसी ही चर्चित अभिनेत्री सायरा बानो भी रही हैं। साथ ही दिलीप कुमार से उनकी मोहब्बत और निकाह की कहानी भी बड़ी मशहूर हुई। आज सायरा बानो अपना 80वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानिए, दिलीप कुमार संग उनकी इश्क की कहानी? और जिंदगी से जुड़े कुछ चर्चित किस्से।

विज्ञापन
Saira Banu Birthday Actress Love Life With Dilip Kumar Known Unknown Facts
सायरा बानो और दिलीप कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम@sairabanu

फिल्म ‘पड़ोसन(1968)’ के गीत ‘मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद का टुकड़ा रहता है…’, को दर्शक आज भी सुनते हैं तो सायरा बानो की खूबसूरती, अभिनय के कायल हो जाते हैं। 60 के दश्क में करियर शुरू करने वाली सायरा ने कुछ ही समय में बॉलीवुड में अलग और खास जगह अपने लिए बना ली थी। वह दर्शकों की चहेती स्टार बन गईं। दिलीप कुमार से सायरा बानो की बेपनाह मोहब्बत की कहानी भी सिने प्रेमियों की यादों में बसी है। आज सायरा बानो अपना जन्मदिन ( 23 अगस्त 1944) मना रही हैं। इस मौके पर दिलीप कुमार और उनकी प्रेमी कहानी पर एक नजर? साथ ही कुछ चर्चित किस्से भी जानिए? 

Trending Videos
Saira Banu Birthday Actress Love Life With Dilip Kumar Known Unknown Facts
फिल्म 'गोपी' में सायरा बानो और दिलीप कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम@sairabanu
कम उम्र में बॉलीवुड में रखा कदम, दिलीप कुमार संग की कई फिल्में 
मसूरी में जन्मी सायरा बानो एक फिल्मी परिवार से आती हैं, उनकी मां नसीम बानो अपने समय की मशहूर अदाकारा थीं। जब सायरा 16 साल की हुईं तो फिल्मी दुनिया के लिए तैयार होने लगीं। कथक, भारतनाट्यम क्लासिकल डांस सीखा। फिर साल 1961 में फिल्म ‘जंगली’ से अपना करियर शुरू किया, फिल्म में सायरा बानो के हीरो शम्मी कपूर थे, यह फिल्म सुपरहिट रही। सायरा रातों-रात स्टार बन गईं। सायरा ने कई नामी अभिनेताओं संग अभिनय किया। अपने शौहर दिलीप कुमार के साथ भी सायरा बानो ने ‘गोपी’, ‘सगीना’ और ‘बेरंग’ जैसी फिल्मों में काम किया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Saira Banu Birthday Actress Love Life With Dilip Kumar Known Unknown Facts
सायरा बानो और दिलीप कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम@sairabanu
12 साल की उम्र में फिल्म देखकर कहा- दिलीप कुमार से निकाह करेंगी
जब सायरा बानो 22 साल की थीं तो उन्होंने दिलीप कुमार से निकाह कर लिया, उस समय दिलीप साहब की उम्र 44 साल थी। 11 अक्टूबर 1966 को दिलीप कुमार और सायरा बानो का निकाह हुआ। दिलीप कुमार से निकाह करने वाली बात सायरा ने अपनी मां को 12 साल की उम्र में भी कही थीं। सायरा बानो इस किस्से को कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं। जब सायरा बानो 12 साल की थीं तो एक दिन घर में बैठकर दिलीप साहब की फिल्म देख रही थीं। सायरा ने फिल्म देखकर अपनी मां से कहा कि वह दिलीप कुमार से निकाह करेगी, यह बात सुनकर मां खूब हंसी। मगर आगे चलकर यही बात सच साबित हुई। 
Saira Banu Birthday Actress Love Life With Dilip Kumar Known Unknown Facts
सायरा बानो के जन्मदिन पर पहुंचे दिलीप कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम@sairabanu
सायरा बानो का वो जन्मदिन जब इश्क की कहानी शुरू हुई 
सायरा बानो ने अपने एक इंटरव्यू में ही बताया था कि कैसे दिलीप साहब को उनसे प्यार हुआ? वह बताती हैं, ‘23 अगस्त 1966 को मेरा जन्मदिन था। घर पर मां ने पार्टी रखी। इंडस्ट्री के कई लोग आए। अचानक दिलीप साहब आए। मां ने उन्हें इंवाइट किया था। वह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन तोहफा था। मैंने बाल बनाए हुए थे, साड़ी पहनी थी। दिलीप साबह ने मुझे देखा और हाथ मिलाया और बोले कि तुम एक लवली वुमन बन चुकी हो। उस रात पहली बार उन्होंने मुझे नोटिस किया। दूसरे दिन उनका फोन आया, डिनर की तारीफ की। इसके बाद ही हमारे मिलने का सिलसिला शुरू हुआ।’  इस तरह दिलीप कुमार और सायरा को एक-दूसरे से माेहब्बत हुई, आगे चलकर इनका निकाह हुआ। दिलीप कुमार को प्यार से सायरा बानो साहब कहकर बुलाती थीं। दिलीप कुमार का निधन साल 2021 में हुआ, उस समय सायरा बानो काफी टूट गईं। 
विज्ञापन
Saira Banu Birthday Actress Love Life With Dilip Kumar Known Unknown Facts
सायरा बानो और दिलीप कुमार - फोटो : इंस्टाग्राम@sairabanu
सायरो बानो और दिलीप कुमार की जिंदगी से जुड़े किस्से  
  • दिलीप कुमार की रोज नजर उतारना: सायर बानो हर दिन दिलीप कुमार की नजर उतारती थीं, पहले यह काम दिलीप कुमार की दादी और मां करती थीं। सायरा बानो दिलीप कुमार के नाम से खूब दान भी करती थीं। 
  • अपनी औलाद क्यों नहीं हुई :सायरा बानो और दिलीप कुमार की कोई औलाद नहीं थी। दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा में इस बारे में बात की है। किताब में बताया गया है कि साल 1972 में सायरा बानो गर्भवती थीं लेकिन उनका मिसकैरिज हो गया। इसके बाद दिलीप और सायरा ने दोबारा बच्चे पैदा करने के बारे में सोचा नहीं। इस बात को खुदा की मर्जी मान लिया।
  • दिलीप कुमार के दूसरे निकाह को स्वीकार किया: एक वक्त ऐसा भी आया जब दिलीप कुमार ने दूसरा निकाह कर लिया। अभिनेता ने 1981 में असमा रहमान नाम की महिला से शादी की। इस शादी को भी सायरा बानो ने स्वीकार कर लिया लेकिन दो साल बाद दिलीप कुमार ने दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया। वह सायरा बानो के पास ही लौट आए। 
दिलीप साहब इस दुनिया में नहीं है लेकिन सायरा बानो सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें जब-तब याद करती हैं, उनसे जुड़ी पुरानी यादों को साझा करती हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed