
Saturday Box Office Report: इस हफ्ते रिलीज सारी फिल्मों में ‘रॉकेट्री’ नंबर वन, बाकी छह फिल्मों का ऐसा रहा हाल



फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने पहले दिन तमिल में 75 लाख रुपये, हिंदी में 90 लाख रुपये और मलयालम में चार लाख रुपये कमाए। वहीं शनिवार के दिन यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने अकेले हिंदी में 1.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म के तमिल संस्करण की कमाई भी शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 1.25 करोड़ रुपये के करीब रहने का अनुमान है। फिल्म का दूसरे दिन का नेट कलेक्शन शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक तीन करोड़ रुपये से ऊपर रह सकता है।

फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के साथ ही रिलीज हुई निर्देशक कपिल वर्मा की फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ के कलेक्शन में भी शनिवार को बढ़ोत्तरी दिखी लेकिन अब इन दोनों के कलेक्शन का फासला काफी ज्यादा हो चुका है। शुक्रवार को 1.51 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ ने शनिवार को 2.20 करोड़ रुपये की कमाई शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से की है।

बीते हफ्ते रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ इन दोनों फिल्मों से दोगुनी स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है और शनिवार को इस फिल्म का कलेक्शन करीब पांच करोड़ रुपये रहने के आसार शुरुआती आंकडों के हिसाब से बन रहे हैं। हालांकि, फिल्म की कुल कमाई अब तक करीब 62 करोड़ रुपये ही हो सकी है।

शुक्रवार को धमाकेदार ओपनिंग के साथ रिलीज हुई निर्देशक मारुति दासरी की टी गोपीचंद, राशी खन्ना और सत्यराज स्टारर फिल्म ‘पक्का कमर्शियल’ दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है। फिल्म ने पहले 3.85 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी, लेकिन फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म का कलेक्शन शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये ही रहा।