सब्सक्राइब करें

Saturday Box Office Report: इस हफ्ते रिलीज सारी फिल्मों में ‘रॉकेट्री’ नंबर वन, बाकी छह फिल्मों का ऐसा रहा हाल

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Sun, 03 Jul 2022 08:17 AM IST
विज्ञापन
Saturday Box Office Collection Rocketry The Nambi Effect Day 2 Om Jugjugg Jeeyo Pakka Commercial Khaao Piyo Aish Karo
रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट, राष्ट्र कवच ओम, जुग जुग जियो - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
इस हफ्ते रिलीज हुई सारी भारतीय फिल्मों में अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर बनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ शनिवार को नंबर वन रही। शुक्रवार को धमाकेदार ओपनिंग के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘पक्का कमर्शियल’ का कलेक्शन भी शनिवार को इस फिल्म से नीचे आ गया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के कलेक्शन में शनिवार को जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। हिंदी फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’ का कलेक्शन भी सुधरा है। पंजाबी फिल्म ‘खाओ पियो ऐश करो’ ने भी अपने कलेक्शन में बढ़ोत्तरी की। आइए आपको बताते हैं शनिवार को हुई तमिल, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी और हिंदी फिल्मों की कमाई के बारे में।
loader
Trending Videos
Saturday Box Office Collection Rocketry The Nambi Effect Day 2 Om Jugjugg Jeeyo Pakka Commercial Khaao Piyo Aish Karo
रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
रॉकेट्री’ का शानदार प्रदर्शन

फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने पहले दिन तमिल में 75 लाख रुपये, हिंदी में 90 लाख रुपये और मलयालम में चार लाख रुपये कमाए। वहीं शनिवार के दिन यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने अकेले हिंदी में 1.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म के तमिल संस्करण की कमाई भी शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 1.25 करोड़ रुपये के करीब रहने का अनुमान है। फिल्म का दूसरे दिन का नेट कलेक्शन शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक तीन करोड़ रुपये से ऊपर रह सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Saturday Box Office Collection Rocketry The Nambi Effect Day 2 Om Jugjugg Jeeyo Pakka Commercial Khaao Piyo Aish Karo
राष्ट्र कवच ओम - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
‘ओम’ का कलेक्शन भी सुधरा

फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के साथ ही रिलीज हुई निर्देशक कपिल वर्मा की फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ के कलेक्शन में भी शनिवार को बढ़ोत्तरी दिखी लेकिन अब इन दोनों के कलेक्शन का फासला काफी ज्यादा हो चुका है। शुक्रवार को 1.51 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ ने शनिवार को 2.20 करोड़ रुपये की कमाई शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से की है।

Saturday Box Office Collection Rocketry The Nambi Effect Day 2 Om Jugjugg Jeeyo Pakka Commercial Khaao Piyo Aish Karo
जुग जुग जियो - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘जुग जुग जियो’ का जलवा कायम

बीते हफ्ते रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ इन दोनों फिल्मों से दोगुनी स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है और शनिवार को इस फिल्म का कलेक्शन करीब पांच करोड़ रुपये रहने के आसार शुरुआती आंकडों के हिसाब से बन रहे हैं। हालांकि, फिल्म की कुल कमाई अब तक करीब 62 करोड़ रुपये ही हो सकी है।

विज्ञापन
Saturday Box Office Collection Rocketry The Nambi Effect Day 2 Om Jugjugg Jeeyo Pakka Commercial Khaao Piyo Aish Karo
पक्का कॉमर्शियल - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
तेलुगू की ‘पक्का कमर्शियल
शुक्रवार को धमाकेदार ओपनिंग के साथ रिलीज हुई निर्देशक मारुति दासरी की टी गोपीचंद, राशी खन्ना और सत्यराज स्टारर फिल्म ‘पक्का कमर्शियल’ दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है। फिल्म ने पहले 3.85 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी, लेकिन फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म का कलेक्शन शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये ही रहा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed