सब्सक्राइब करें

किस्सा: जिससे नफरत करते थे लोग, उसी से कर ली भागकर शादी, कुछ ऐसी है शक्ति कपूर और शिवांगी की लव स्टोरी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपाली श्रीवास्तव Updated Sat, 10 Jul 2021 11:39 AM IST
विज्ञापन
Shakti Kapoor Had A Filmy Love Story With Shivangi Kolhapure That Ended In Eloping To Get Married
शक्ति कपूर, शिवांगी कोल्हापुरे - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड के क्राइम मास्टर गो गो शक्ति कपूर बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं। वहीं उनकी वाइफ शिवांगी कोल्हापुरे भी 80 के दशक की अभिनेत्री रह चुकी हैं। लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड के मशहूर विलेन की लिस्ट में शामिल एक्टर शक्ति कपूर की लव स्टोरी एकदम फिल्मी है। जी हां, शक्ति शिवांगी को भगाकर ले गए थे, कैसे दोनों की मुलाकात हुई और अभिनेता को उन्हें भगाकर ले जाने की नौबत क्यों आई। ये सब आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में...



शक्ति और शिवांगी ने साल 1982 में शादी कर ली थी । उस वक्त शक्ति की बीवी शिवांगी सिर्फ 18 साल की थीं। शिवांगी कोल्हापुरे भी 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1980 में आई फिल्म 'किस्मत' से की थी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और रंजीता लीड रोल में थे। इस फिल्म में शक्ति कपूर ने भी काम किया था। दोनों की पहली मुलाकात इसी फिल्म के सेट पर हुई थी। शक्ति और शिवांगी को इस बात का अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि यही फिल्म ही दोनों की किस्मत बदलने वाली है।

Trending Videos
Shakti Kapoor Had A Filmy Love Story With Shivangi Kolhapure That Ended In Eloping To Get Married
शक्ति कपूर, शिवांगी कोल्हापुरे - फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म की ओरिजिनल डेट्स काफी लेट हो रही थीं, इसलिए देरी ना होने के लिए शक्ति और शिवांगी के शूट्स एक ही दिन रखे गए। एक ही दिन शूट होने की वजह से दोनों की मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। इसी क्रम में दोनों अच्छे दोस्त बन गए। जब दोनों की इस फिल्म के सेट पर मुलाकात हुई थी, तब दोनों ही अपने करियर को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे, लेकिन वो कहते हैं ना कि बुरा दौर जल्द खत्म हो जाता है। यही दोनों के साथ भी हुआ जब फिल्म ‘किस्मत’ हिट साबित हुई और दोनों का करियर भी हिट हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Shakti Kapoor Had A Filmy Love Story With Shivangi Kolhapure That Ended In Eloping To Get Married
शक्ति कपूर, शिवांगी कोल्हापुरे - फोटो : सोशल मीडिया

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल तो हो ही चुके थे और फिर फिल्म भी हिट हो गई, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। मगर शादी करना इतना आसान नहीं था। शिवांगी के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे। दरअसल, शक्ति कपूर अपने लगभग फिल्मों में निगेटिव रोल करते थे और कई फिल्मों में उन्होंने रेप सीन भी किए। जिससे उनसे लोग नफरत किया करते थे और शिवांगी को उनसे ही प्यार हुआ।

Shakti Kapoor Had A Filmy Love Story With Shivangi Kolhapure That Ended In Eloping To Get Married
शक्ति कपूर, शिवांगी कोल्हापुरे - फोटो : सोशल मीडिया

बस फिर क्या था..'प्यार किया तो डरना क्या घुट-घुट कर आहे भरना क्या...' शक्ति और शिवांगी ने भागकर शादी करने का फैसला किया। उस वक्त शिवांगी महज 18 साल की थीं। इस बात नाराज शिवांगी के माता-पिता ने उनसे बात करना बंद कर दिया।

विज्ञापन
Shakti Kapoor Had A Filmy Love Story With Shivangi Kolhapure That Ended In Eloping To Get Married
शक्ति कपूर, शिवांगी कोल्हापुरे, सिद्धांत, श्रद्धा - फोटो : सोशल मीडिया

महज 19 साल की उम्र में शिवांगी मां बनीं और बेटे सिद्धांत कपूर को जन्म दिया। इसके बाद श्रद्धा का जन्म हुआ। शादी के बाद शिवांगी ने फिल्मों से किनारा कर लिया और परिवार में व्यस्त में हो गईं। कपल के बच्चे भी सेटल हो चुके हैं। श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं तो वहीं उनके बड़े भाई सिद्धांत कपूर भी एक एक्टर हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed