बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन आज 32 साल के हो गए हैं। कार्तिक हिंदी सिनेमा के हिट अभिनेता हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने अभिनेता को अलग-अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। कार्तिक आर्यन ने भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें अभिनेता अपने माता-पिता के साथ नजर आए। वहीं, अब कार्तिक आर्यन अपने जन्मदिन के मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। इस मौके पर कार्तिक के साथ उनकी मां और पापा भी दिखे।
Kartik Aaryan: जन्मदिन पर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे कार्तिक आर्यन, मां-पापा संग किए बप्पा के दर्शन
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे कार्तिक
सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सिद्धिविनायक मंदिर में जाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक अपनी लग्जरी कार से उतरते हैं। इस मौके पर अभिनेता को वहां मौजूद लोग घेर लेते हैं और उनके साथ फोटो क्लिक करवाने लगते हैं। वहीं, फैंस कार्तिक को बर्थडे विश भी करते हैं, जिनका जवाब अभिनेता मुस्कुरा कर देते हैं। लुक की बात करें तो अभिनेता व्हाइट कुर्ता और ब्लैक जींस में हैं और काफी हैंडसम लग रहे हैं।
View this post on Instagram
बर्थडे पर आया फिल्म का टीजर
कार्तिक आर्यन ने अपने बर्थडे के मौके पर फैंस को एक प्यारा तोहफा दिया है। अभिनेता की अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' का टीजर रिलीज हो गया। कार्तिक की 'शहजादा' अल्लू अर्जुन की 'अला वैकुंठपुरमुलु' की रीमेक है। टीजर में कार्तिक आर्यन दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कार्तिक आर्यन की फिल्म के इस टीजर को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी। कुछ लोगों का मानना है कि कार्तिक इस फिल्म में जच नहीं रहे। तो कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि अभिनेता रीमेक में काम ही क्यों कर रहे हैं।
कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। वह शहजादा के अलावा फिल्म 'फ्रेडी' और 'सत्यप्रेम की कथा' में दिखाई देंगे। दावा यह भी है कि कार्तिक आर्यन 'आशिकी 3' में भी नजर आएंगे।