सब्सक्राइब करें

Raju Shrivastava: शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव की सेहत पर किया बड़ा खुलासा, कहा- 15 दिन पहले ही…

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Thu, 18 Aug 2022 10:41 AM IST
सार

 

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कुछ दिनों से अपने सेहत को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही राजू अस्पताल में भर्ती हैं। 

विज्ञापन
Shekhar Suman revealed that he advised Raju Shrivastava to focus on his health before his heart attack
राजू श्रीवास्तव,शेखर सुमन - फोटो : Social media
loader

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कुछ दिनों से अपने सेहत को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही राजू अस्पताल में भर्ती हैं। अभिनेता हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद से ही फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने कामना कर रहे हैं। इसी क्रम में अब उनके परिवार और करीबी लोग लगातार कॉमेडियन की हेल्थ अपडेटे देते रहते हैं। इसी बीच अब अभिनेता शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। शेखर ने बताया कि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही राजू को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी थी।

Trending Videos
Shekhar Suman revealed that he advised Raju Shrivastava to focus on his health before his heart attack
शेखर सुमन - फोटो : सोशल मीडिया

शेखर सुमन ने खुलासा करते हुए कहा कि 15 दिन पहले ही कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के सेट पर आए थे। इस दौरान उनकी राजू श्रीवास्तव से मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राजू श्रीवास्तव को अपनी सेहत पर ध्यान देने के लिए कहा था। हाल ही में एक इंटरव्यू में शेखर ने बताया कि हम दोनों ने वैनिटी वैन में काफी समय बातचीत की। राजू देखने में काफी कमजोर लग रहे थे। उनकी ऐसी हालत देख शेखर ने उन्हें सलाह दी थी कि वह ज्यादा परेशान ना हों।

विज्ञापन
विज्ञापन
Shekhar Suman revealed that he advised Raju Shrivastava to focus on his health before his heart attack
शेखर सुमन - फोटो : सोशल मीडिया

शेखर सुमन ने आगे बताया कि इस बातचीत के दौरान ही उन्होंने राजू को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा। इस पर राजू श्रीवास्तव ने जवाब में कहा था कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है और वह पूरी तरह से ठीक हैं। लेकिन इसके ठीक 15 दिनों बाद ही उन्हें राजू के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली। इस दौरान शेखर सुमन ने यह भी बताया कि वह राजू को करीब 25 सालों से जानते हैं। दोनों रिपोर्टर नाम के एक शो में साथ कर चुके हैं।  उनके फैंस लगातार उनके लिए दुआं कर रहे हैं। वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। मैं उनके परिवार वालों के संपर्क में हूं।

Shekhar Suman revealed that he advised Raju Shrivastava to focus on his health before his heart attack
राजू श्रीवास्तव - फोटो : ANI

बता दें कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। हालांकि, वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं। कॉमेडियन का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि राजू श्रीवास्तव को पूरी तरह से होश आने के लिए अभी एक हफ्ते का और समय लग सकता है। उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। गौरतलब है कि 10 अगस्त को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिम करते समय अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें तुंरत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed