बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो चुकी है। फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी बेटी अवा हिंदी नहीं जानती हैं। उन्होंने कहा कि अवा की हिंदी शिक्षिका इस बात से बहुत निराश हैं, क्योंकि उन्हें अपने पिता के काम को देखते हुए उनसे भाषा में बेहतर होने की उम्मीद थी।
{"_id":"64721edc235b72031a0f27ab","slug":"sirf-ek-bandaa-kaafi-hai-actor-manoj-bajpayee-says-her-daughter-ava-does-not-speak-hindi-know-the-story-here-2023-05-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Manoj Bajpayee : हिंदी बोलना नहीं जानती हैं मनोज बाजपेयी की लाडली अवा, बोले- यह मेरे लिए शर्मनाक है","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Manoj Bajpayee : हिंदी बोलना नहीं जानती हैं मनोज बाजपेयी की लाडली अवा, बोले- यह मेरे लिए शर्मनाक है
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी पांडेय Updated Sat, 27 May 2023 08:47 PM IST
विज्ञापन

मनोज बाजपेयी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Trending Videos

मनोज बाजपेयी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मनोज ने कहा, हिंदी में बेहतर होने के लिए अवा ने एक दोस्त के साथ सोप ओपेरा देखना शुरू कर दिया है, हालांकि वह उसकी फिल्में देखना पसंद नहीं करती है। उन्होंने यह भी कहा कि अवा काफी आउटगोइंग हैं और उन्होंने खुद टाइगर श्रॉफ से दोस्ती की। उन्होंने जेनिस सिकेरा से कहा, "अवा पहली बार बागी 2 के सेट पर मेरे सेट पर आई थी। अहमद खान ने उसका स्वागत किया, उसने एक सीन के लिए एक्शन भी कहा। उसे लाड़ प्यार किया गया था। वह मेरी वैन में आई और बोली, 'टाइगर श्रॉफ कहां हैं?'
विज्ञापन
विज्ञापन

मनोज बाजपेयी
- फोटो : सोशल मीडिया
मनोज ने कहा कि उसने अवा को वैन में छोड़ दिया और शॉट के लिए जाते समय अपने सहायक को उसकी देखभाल करने के लिए कहा। जब वे वापस लौटे तो उनके सहायक ने उन्हें बताया कि अवा टाइगर की वैन में अगले दरवाजे पर गई थी और खुद को 'मनोज बाजपेयी की बेटी' के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा, "ये बड़ी अवसरवादी है, हिंदी-विंडी सीख नहीं रही है, लेकिन हिंदी फिल्मों के अभिनेता इसके पसंदीदा हैं।"

मनोज बाजपेयी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
उन्होंने हिंदी न जानने के बारे में भी विस्तार से बताया। “पुरी अंगरेज है वो। उससे डांट पड़ती रहती है फिर भी नहीं बोलती वो। कल्पना कीजिए कि उसके हिंदी शिक्षक के साथ क्या हो रहा होगा। जानिए पीटीएम में उन्होंने क्या कहा? 'मनोज जी, यह क्या, आपकी बेटी मेरी क्लास में है यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई। वह हिंदी भी नहीं बोलती हैं।” उन्होंने आगे कहा, "वह कहती हैं, 'मुझे हिंदी आती है'। मैंने कहा, 'बताओ तुम्हारे पापा का नाम क्या है?' और उसने जवाब दिया, 'मेरा पापा...' यह मेरे लिए शर्मनाक है...।'
विज्ञापन

मनोज बाजपेयी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म में मनोज के जुझारू वकील के किरदार में नजर आए हैं। ऑडियंस ने भी फिल्म में मनोज के किरदार को काफी पसंद किया है।
यह भी पढ़ें- South Celebs: कान फिल्म फेस्टिवल में साउथ इंडियन स्टार्स भी बिखेर चुके हैं जलवा, लुक्स देख रह जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें- South Celebs: कान फिल्म फेस्टिवल में साउथ इंडियन स्टार्स भी बिखेर चुके हैं जलवा, लुक्स देख रह जाएंगे हैरान